Bhopal News: कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के सपोर्ट में उतरे नेता प्रतिपक्ष, कहा- 'हर्ष फायर करना कोई अपराध नहीं'
Congress MLA Sunil Saraf: इस मामले में कांग्रेस विधायक पहले ही अपनी सफाई देते हुए कह चुके हैं कि रिवाल्वर नकली थी. नरोत्तम मिश्रा से अनुरोध कर केस वापस लेने की बात कही गई.
Sunil Saraf Harsh Firing Video: अपने जन्मदिन के मौके पर मंच से हर्ष फायर कर विवादों में उलझे कांग्रेस के विधायक सुनील सर्राफ के सपोर्ट में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह उतर गए. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) ने विधायक सुनील सर्राफ पर केस वापस लेने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि हर्ष फायर करना कोई अपराध नहीं है. इस मामले में कांग्रेस विधायक सर्राफ पहले ही अपनी सफाई देते हुए कह चुके हैं कि रिवाल्वर नकली थी.
इन लोगों पर हिम्मत दिखाएं नरोत्तम मिश्रा
भोपाल स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष गाविंद ने कहा कि कुछ समय पहले ग्वालियर में बीजेपी नेता के पुत्र ने हर्ष फायर किया था. इसी तरह केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भाई जालम सिंह पटेल के पुत्र ने अपने जन्मदिवस और नए साल के मौके पर खुलेआम हर्ष फायर किया था. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से कहना चाहता हूं कि हिम्मत हो, तो इन लोगों पर भी प्रकरण दर्ज कर दिखाएं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार और बीजेपी के दबाव में हमारी पार्टी के विधायक सुनील सर्राफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जो बहादुरी दिखाई गई, वही हिम्मत इन नेताओं के पुत्रों पर भी एफआईआर दर्ज करके दिखाएं.
कोई अपराध नहीं हर्ष फायर
नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हर्ष फायर कोई अपराध नहीं मानना चाहिए. दीवाली के बाद जब भुजरिया विसर्जित करने जाते हैं, उस समय भी चांदमारी की परंपरा वर्षों से अब तक चली आ रही है. मैं ये कहता हूं कि अगर ये अपराध है, तो आपके संघ के कार्यकर्ता बंदूक, लठ्ठ लेकर खुलेआम चलते हैं, यह भी अपराध है. उन्होंने कहा कि यह हमारी परम्परा है, त्यौहारों के समय हर्ष फायर करना, किसी के यहां पुत्र होता है तो खुशहाली में हर्ष फायर किया जाता है.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से अनुरोध किया है कि विधायक सुनील सर्राफ पर जो प्रकरण दर्ज हुआ है, उसे तत्काल वापस लें. अन्यथा अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी केस दर्ज करने की हिम्मत दिखाएं.