Bhopal Corona News: कोरोना वायरस की रफ्तार प्रतिदिन बढ़ती जा रही है देश के साथ मध्य प्रदेश में भी कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं राजधानी भोपाल में कोरोना पैर पसार चुका है यहां पर प्रतिदिन चार गुना तेजी से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. भोपाल में बीते 24 घंटे में 986 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है. जिनमें 40 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.



कोरोना बना रहा बच्चों को शिकार
भोपाल में कोरोना बुजुर्गों और बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है. शहर में अभी तक 100 से अधिक बच्चे कोरोना के चपेट में आ गए हैं. विशेषकर भोपाल का कोलार इलाका इस वक्त हॉटस्पॉट बन कर उभरा है. एसडीएम से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग इस इलाके में 350 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले थे.

अधिकांश लोगों में नहीं दिख रहें कोरोना के लक्षण
 सभी आंकड़ों को देखा जाए तो भोपाल शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4761 पहुंच गई है जिनमें से 189 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. अधिकांश लोगों में सामान्य सर्दी खांसी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. उन कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. कुछ ऐसे मरीज भी हैं जिनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है उनके लिए शहर में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत कर दी गई है.

बीते 24 घंटों में पाए गए 40 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
राजधानी में शुक्रवार को 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भी कोरोना जांच कराई गई थी जिसमें से 40 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारों का मानना है कि अधिकांश लोग लापरवाही के चलते सर्दी जुकाम के लक्षण होने पर चिकित्सकों से संपर्क नहीं कर रहे हैं जिसके कारण संक्रमण दूसरे लोगों में तेजी से फैल रहा है. कोलार क्षेत्र के अलावा औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा एवं व्यावसायिक गतिविधियों के लिए मशहूर बैरागढ़ में भी लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है.

भोपाल में है 4761 एक्टिव केस
 भोपाल शहर में अभी तक कुल मिलाकर 1 लाख 29 हजार 898 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 24 हजार 130 मरीज ठीक होकर सुरक्षित अपने घरों को लौटे हैं. वर्तमान में 84 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 4761 है। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक्टिव मरीजों में से 4645 होम आइसोलेशन में है.


यह भी पढ़ें- 


Indore Crime: महिला सरपंच और पति ने करोड़ों की सरकारी जमीन के बांट दिए पट्टे, अब हुई ये कार्रवाई


Indore News: ग्राहकों की मांग के हिसाब से चोरी करते थे शातिर चोर, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम