Bhopal Corona Update: मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना के मामलों में भले गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को भोपाल में 23 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया. भोपाल में इस समय कोरोना के कुल 8,031 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 249 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं 7,172 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.


भोपाल के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने मंगलवार को यह चेतावनी दी थी कि गंभीर बीमारी वाले मरीजों के इलाज में देरी करना खतरनाक हो सकता है. इस बीच भोपाल में बुधवार को कोरोना के 1,341 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को कोरोना के 1,339 नए केस दर्ज किए गए थे. भोपाल में जनवरी के महीने में अब तक 10,000 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल चुके हैं और दो लोगों की मौत हुई है.


दोनों मरीज थे कोरोना पॉजिटिव


भोपाल में जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक रेलवे का एक पूर्व कर्मचारी था और उसे कार्डियक अरेस्ट भी हुआ था. वहीं दूसरे व्यक्ति को सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. टेस्ट में दोनों ही मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. डॉ. प्रभाकर तिवारी का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज को रोका जा सकता है.


'पहले होना चाहिए कोरोना टेस्ट'


इस बीच चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा है कि कॉमरेडिडिटी वाले लोगों का पहले कोरोना टेस्ट होना चाहिए, क्योंकि सांस फूलना और खांसी की समस्या होने के मतलब हर मामला ओमिक्रॉन का नहीं हो सकता है. दूसरी तरफ भोपाल में दो और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन मौत का कारण कोरोना नहीं है. फिलहाल पहली और दूसरी लहर की तुलना में कोरोना से मौतों के मामले में कमी आई है. भोपाल में 1 जनवरी को कोरोना के 27 नए मामले सामने आए थे, ये जून 2021 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस थे. वहीं 10 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी थी.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur Doctors Crisis: जबलपुर के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी, स्वीकृत पदों के मुकाबले महज एक तिहाई डॉक्टर ही कर रहे काम


MP News: उज्जैन में शिप्रा शुद्धीकरण को लेकर फिर घमासान, कांग्रेस नेत्री ने दी जल समाधि की धमकी, मनाने में जुटा प्रशासन