MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भागवत कथा सुनने के बाद एक वृद्ध दंपति ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. वे अपनी बेटी के ससुराल में भागवत कथा सुनने गए थे लेकिन घर वापसी के दौरान रास्ते में यह आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराते हुए प्रारम्भिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है. पुलिस को उनके शव के पास सल्फास की खाली शीशी भी मिली है. 


दमोह के हटा थाना क्षेत्र के निरीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि बुधवार (17 मई) की रात सूचना मिली कि हरदयाल सिंह लोधी (58 वर्ष) और उनकी पत्नी भगवती लोधी (55 वर्ष) अपनी बेटी की ससुराल प्रवचन सुनने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे.उनके परिवार के सदस्यों और परिचितों ने बुधवार की देर रात दोनों को खेत में मृत पाया. शव के पास कीटनाशक सल्फास की खाली शीशी मिलीं, जिससे पता चलता है कि उन्होंने इसका सेवन करके यह आत्मघाती कदम उठाया.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौतों की वजह पता चलेगा
दंपति शाम को अपने घर से तीन किलोमीटर दूर लुहारी गांव में श्रीमद्भागवत कथा सुनने गए थे. यह कथा उनकी बेटी के यहां हो रही थी. पुलिस का कहना है कि मर्ग करने के बाद यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है कि दंपति ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय क्यों लिया? दोनों मौतों की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.


शव के पास से मिलीं सल्फास की बोतलें


अपनी बेटी के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रवचन सुनने के बाद दंपती घर लौट गए थे, लेकिन वह काफी देर तक घर पहुंच ही नहीं पाए. चूंकि वे धार्मिक प्रवचन के बाद घर नहीं लौटे, इसलिए उनके परिवार के सदस्यों और परिचितों ने खोजबीन शुरू की और उन्हें एक खेत में मृत पाया. वे इसे देखकर स्तब्ध रह गए. परिवारजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. शवों के पास सल्फास की बोतलें पड़ी मिलीं, जिससे पता चलता है कि उन्होंने गोलियां खाने के बाद इतना बड़ा कदम उठाया.


ये भी पढ़ें: MP: जबलपुर के पार्क में गुंडों का आतंक, मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन बुजुर्गों पर तलवार से किया हमला