MP News: हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े संदिग्धों की रिमांड 24 मई तक बढ़ी, इन शहरों से हुई थी गिरफ्तारी
Bhopal News: 9 मई को ATS ने राजधानी भोपाल सहित छिंदवाड़ा में दबिश दी थी.इस दौरान भोपाल से 10 संदिग्ध जबकि एक संदिग्ध को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया था. वहीं पांच संदिग्धों को हैदराबाद से पकड़ा था.
Bhopal News: नौ मई को राजधानी भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से पकड़े गए आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े संदिग्धों की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है.कोर्ट ने संदिग्धों की रिमांड 24 मई तक के लिए बढ़ा दी है.बता दें एटीएस ने सभी संदिग्धों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था.अतीक अहमद के एनकाउंटर को देखते हुए कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
अदालत ने कब तक बढ़ाई है रिमांड
बता दें कि नौ मई को एटीएस ने राजधानी भोपाल सहित छिंदवाड़ा में दबिश दी थी.इस दौरान भोपाल से 10 संदिग्ध जबकि एक संदिग्ध को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया था. वहीं पांच संदिग्धों को हैदराबाद से पकड़ा था.हैदराबाद से पकड़े गए संदिग्धों में भोपाल के बैरसिया का मोहम्मद सलीम उर्फ सौरभ जैन भी शामिल था.इन सभी संदिग्धों को एटीएस ने भोपाल की एनआईए कोर्ट में पेश किया था. वहां से कोर्ट ने सभी संदिग्धों को 19 मई तक पूछताछ के रिमांड पर भेज दिया था.इन संदिग्धों की आज रिमांड अवधि पूरी हो गई थी.एटीएस ने सभी संदिग्धों को कोर्ट में पेश किया था.अदालत ने उनकी रिमांड 24 मई तक के लिए बढ़ा दी है.
मध्य प्रदेश से पकड़े गए थे ये 11 संदिग्ध
एटीएस ने नौ मई को जिन 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, उनमें जिम ट्रेनर शाहजहांनाबाद भोपाल निवासी 29 साल का यासिर खान, कंप्यूटर टेक्निशियन ऐशबाग निवासी 25 साल का मेहराज अली,कोचिंग टीचर कोहेफिजा निवासी 32 साल का सैय्यद सामी रिजवी,टीचर लालघाटी निवासी 40 साल का खालिद हुसैन,दर्जी ऐशबाग निवासी 29 साल का शाहरुख, ऐशबाग निवासी वसीम खान, ऐशबाग निवासी 29 साल का मिस्वाह उल हक, इमामबाड़ा निवासी 35 साल का मोहम्मद आलम,ऑटो ड्राइवर ऐशबाग निवासी 26 साल का शाहिद,सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐशबाग निवासी सैय्यद दानिश अली और असिस्टेंट मैनेजर छिंदवाड़ा निवासी अब्दुल करीम शामिल था.
ये भी पढ़ें