(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhopal Murder Case : पैसे पर विवाद बढ़ा तो मां-बेटी ने घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग की कर दी हत्या, जानें पूरा मामला
भोपाल में पुलिस ने एक बुजुर्ग की हत्या के आरोप में मां-बेटी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पैसे के विवाद में 65 वर्षीय दिलीप महोड़कर की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. महोड़कर घर में अकेले रहते थे.
Bhopal Murder Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मामूली विवाद के बाद दो महिलाओं ने मिलकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. पिपलानी के भेल नगर की इस वारदात के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पिपलानी पुलिस के अनुसार, भेल नगर निवासी 65 वर्षीय दिलीप महोड़कर की हत्या मां-बेटी ने पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद की. मध्य प्रदेश बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त क्लर्क महोड़कर के घर में बेटे की शादी थी और 19 नवंबर को दोनों महिलाएं शादी समारोह में खाना बनाने आई थीं.
घर में अकेले रहते थे 65 वर्षीय महोड़कर
महोड़कर की पत्नी का निधन वर्ष 2017 में ही हो गया था और बेटा बेंगलुरु व बेटी पुणे में रहती है. वह घर में अकेले रह रहे थे. पुलिस को दो दिन पहले महोड़कर की लाश मिली थी. हत्या की इस वारदात के बारे में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिले. पता चला कि दो नकाबपोश महिलाएं दिलीप के घर के आसपास देखी गई थीं. पुलिस इसी आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.
और पैसे की मांग करने पर बढ़ा था विवाद
पता चला कि दोनों शादी समारोहों में खाना बनाने का काम करती हैं. 19 दिसंबर को महोड़कर के बेटे की शादी में भी दोनों ने खाना बनाया था. महोड़कर ने इसके बदले दो हजार रुपये दिए थे जबकि दोनों और पैसे की मांग कर रही थीं. 10 जनवरी को दोनों और पैसे के लिए महोड़कर के घर पहुंची थीं. महोड़कर को दूसरे दिन की फ्लाइट से बेंगलुरु जाना था. पैसे को लेकर महोड़कर और महिलाओं के बीच विवाद बढ़ा तो दोनों ने पहले तो उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और इसके बाद सिर पर कांच से हमला कर उन्हें गिरा दिया. बाद में घर के किचन में मौजूद चीजों की सहायता से हत्या कर दोनों फरार हो गईं. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब इनसे पूछताछ की तो हत्या का गुनाह कबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें :-Indore Rape Case: इंदौर में अधेड़ पर लगा तीन साल की मासूम से रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार