Bhopal Crime News: डिलीवरी बॉय को 'मनोरंजन बैंक' का नोट देने के बाद 25 हजार का मोबाइल लेकर भागा युवक, जानिए फिर क्या हुआ?
Bhopal Crime News: डिलीवरी बॉय को मनोरंजन बैंक की चूरन वाली नोट देने वाले आरोपी की पहचान ऐशबाग निवासी दानिश खान उर्फ जोरान के रूप में हुई है, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है.
Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में मनोरंजन बैंक की चूरन वाली नोट (Manoranjan Bank Note) देकर मोबाइल लेकर भागने का मामला सामने आया है. दरअसल भोपाल के अशोका गार्डन मोहल्ले (Ashoka Garden) में एक युवक ने 25,028 रुपये की कीमत का एक मोबाइल ऑनलाइन ऑर्डर किया था. युवक ने इसे कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के तहत ऑर्डर किया था. रविवार की दोपहर को डिलीवरी बॉय फोन देने पहुंचा तो आरोपी मोबाइल लेने के बाद मनोरंजन बैंक की चूरन वाली नोट की गड्डी थमा कर भागने लगा.
इस बीच जब डिलीवरी बॉय ने गड्डी को देखा तो उसमें मनोरंजन बैंक की चूरन वाले नोट थे. गड्डी में एक नोट के अलावा सभी बच्चों के खेलने वाले मनोरंजन बैंक के नोट थे. इसके बाद डिलीवरी बॉय के शोर मचाने पर एक्टिवा से भाग रहे आरोपी युवक को भीड़ ने पकड़ लिया. लोगों ने पहले उसे जमकर पीटा. फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. कहा जा रहा है कि आरोपी ने हफ्ते भर के अंदर इस तरह की दो वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
6 अगस्त को आरोपी ने की ठगी
सहायक उप निरीक्षक फूल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता विकास कोरी एक ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का काम करता है. आरोपी की पहचान ऐशबाग निवासी दानिश खान उर्फ जोरान उर्फ दजीर के रूप में हुई है, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है. वहीं आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 6 अगस्त को वह फ्लिपकार्ट के एक दूसरे डिलीवरी बॉय विशाल श्रीवास के साथ ठगी कर चुका है. हालांकि, विशाल ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी. पुलिस अब विकास की शिकायत पर भी उसके खिलाफ केस दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें- Singrauli News: पड़ोसी ने रेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, पीडिता को अस्पताल में कराया गया भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)