Bhopal News: भोपाल के बैरसिया में गुरूवार को 12 साल की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.. भोपाल से सटे बैरसिया इलाके में एक 12 साल की बच्ची को पड़ोस में रहने वाले एक योगा टीचर नर्मदा प्रसाद ने पैसो के लालच के चलते अपने साथी राज कुमार के साथ बच्ची का अपहरण कर लिया.


दोनों आरोपी बच्ची को बेचकर कर्ज चुकाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते दोनों आरोपी अपनी साजिश में नाकाम रहे और 10 घंटों के बाद पुलिस द्वारा दबोच लिये गए.


क्या है पूरा मामला?


बैरसिया स्थित शांतिकुंज में कक्षा छठी में पढ़ने वाली एक 12 साल की बच्ची का सुनियोजित रूप से अपहरण किया गया. शाम के वक्त जब बच्ची की मां टेलर की दुकान पर जा रही थी तो बच्ची भी धीरे-धीरे मां के पीछे जाने लगी इसी दौरान घात लगाए घर के पास खड़े नर्मदा प्रसाद जाटव ने चुपचाप बच्ची को अपने घर में खींच लिया और उसे हाथ पैर मुंह बांधकर पटक दिया. उसके साथी आरोपी राजकुमार जाटव ने लड़की को बेहोशी की दवा का इंजेक्शन भी लगाया इसके बाद दोनों चुपचाप तरीके से एक बोरे में भरकर बच्ची को अपने करीबी रिश्तेदार के मकान में दीनदयाल कॉलोनी लेकर पहुंचे.


यहां बच्ची को उन्होंने दर्दनाक करंट के झटके भी दिए और मुंह बंद कर के पटक दिया. जब बच्ची के घरवालों ने बच्ची को ढूंढने की कोशिश की तो वह आसपास नहीं मिली इसके बाद उन्होंने रात के समय पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत मामला कायम किया और बच्ची की खोजबीन जारी कर दी.


पुलिस ने किया गिरफ्तार


इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी किरण लता केरकेट्टा ने कार्यवाही प्रारंभ की. वही उन्होंने बताया कि बच्ची की जानकारी के लिए पुलिस की टीम ने बच्ची के घर के आस-पास खोजबीन जारी की जिसमें उन्हें एक महिला के माध्यम से जानकारी मिली कि जो पास में योगा टीचर नर्मदा जाटव रहता है उसके घर से किसी के चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी.


फिर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और जिसके बाद उन्होंने आरोपी नर्मदा जाटव को गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर नर्मदा प्रसाद ने गुनाह कबूल लिया. इसके बाद पुलिस ने उसके रिश्तेदार के मकान से बच्ची को मुक्त कराकर परिवार को सौंप दिया है. दोनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी नर्मदा प्रसाद जाटव के मकान को ढहा दिया है जो कि अतिक्रमण में बताया जा रहा था.


ये भी पढ़ें:-


Singrauli Crime: चारपाई पर बैठने को लेकर 55 साल के बुजुर्ग की कर दी थी हत्या, अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में


MP Urban Body Election 2022: जबलपुर मेयर प्रत्याशी चयन में कांग्रेस ने बाजी मारी, BJP में अभी कई नामों पर चर्चा