Bhopal News: भोपाल में 12 दिनों से लापता शख्स का शव तालाब से बरामद, पुलिस को इस बात का है शक
Bhopal Dead Body: गोविंदपुरा के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में 12 दिनों से लापता 48 साल के शख्स की लाश सड़क के किनारे एक तालाब में मिली. मृतक की पहचान गैस डिलीवरीमैन शिव चरण पाल के रूप में हुई है.
Dead Body Found in Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. जिले के गोविंदपुरा (Govindpura) के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में सोमवार दोपहर को 12 दिनों से लापता 48 साल के शख्स की लाश सड़क के किनारे एक तालाब में मिली. मृतक की पहचान गैस डिलीवरीमैन शिव चरण पाल (Shiv Charan Pal) के रूप में हुई है. मृतक बरखेड़ा के शांति नगर में रहता था, जहां से उसका शव मिला बरामद हुआ है.
जांच अधिकारी एएसआई अरविंद कौरव ने कहा कि शिव चरण पाल के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह दो फरवरी को घर से निकला था और फिर नहीं लौटा. उसके परिजनों ने दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद उसी दिन गोविंदपुरा पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सोमवार दोपहर बरखेड़ा पठानी के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि तालाब में एक शव तैर रहा है. इसके बाद पुलिस ने शव को निकालने के लिए गोताखोरों का सहारा लिया.
मृतक के शरीर पर नहीं है चोट के निशान
एएसआई अरविंद कौरव ने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे, इसलिए पुलिस को संदेह है कि वह गलती से तालाब में गिर गया और डूब गया. पुलिस आत्महत्या की संभावना की भी जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. फिलहाल पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-