MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले में एक बीटेक के छात्र की कथित आत्महत्या के मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है. लेकिन छात्र के पिता ने कुछ सवाल उठाए हैं, जिनका जवाब पुलिस ने अभी तक नहीं दिया है. छात्र का परिवार इस मामले को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहा है. वहीं इस मामले में जिस मैसेज की बात सामने आई है, उसको लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी इस बात की जांच हो रही है कि मैसेजे छात्र के मोबाइल से गया या किसी और के मोबाइल फोन से. गृहमंत्री के आदेश पर इस मामले की जांच के लिए पुलिस की एक एसआईटी का गठन किया गया है.


इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर सस्पेंस


दरअसल रविवार रात रायसेन जिले के बरखेड़ा स्टेशन मास्टर की सूचना पर रायसेन पुलिस ने रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर के रूप में हुई थी. वह भोपाल के ओरियंटल कॉलेज में बीटेक 5th सेमेस्टर का स्टूडेंट था. मृतक छात्र दो बहनों का इकलौता भाई था. रविवार को वह किराए पर एक स्कूटी लेकर परीक्षा देने आई अपनी बहन से मिलने निकला था, लेकिन वह अपनी बहन से मिला नहीं था. शाम को उसके मोबाइल से एक मैसेजे उसके पिता उमाशंकर राठौर और उसके कुछ दोस्तों के पास आया था. इसमें स्टूडेंट की फोटो है. इस फोटो पर लिखा है, ''गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा...'' पुलिस फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही कुछ खुलासा करने की बात कह रही है.


निशांक के पिता ने कौन से सवाल उठाए हैं 


मृतक निशांक के पिता उमाशंकर राठौर हरदा जिले में सहकारिता विभाग में पदस्थ हैं. घटना की जानकारी लगने के बाद जब उन्होंने बेटे का शव देखा तो उनती तबियत खराब हो गई. अब उन्होंने इस मामले में कई सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि निशांक सुसाइड करने के लिए भोपाल से इतनी दूर बरखेड़ा क्यों गया और उसने जाते समय स्कूटी में 400 रुपये का पेट्रोल क्यों भरवाया? उनका दूसरा सवाल यह है कि निशांक अपने मोबाइल से मुझे, ''सिर तन से जुदा वाला मेसेज क्यों भेजेगा? उनका कहना है कि निशांक को वो हमेशा रुपये भेजा करते थे. उसे किसी की उधारी देना हो उसने मुझे बताया नहीं था. उनका कहना है कि इसी महीने ही उन्होंने उसे 50 हजार रुपये भेजे थे. वह अगर कर्ज से परेशान होता तो हमें पता जरूर लग जाता.


किसके मोबाइल से भेजा गया पिता को मैसेज


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर 'एबीपी न्यूज' को बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्र के नाम से बनी ID से एक पोस्ट होने की पुष्टि हुई है. मोबाइल की जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि छात्र के मोबाइल से यह पोस्ट की गई या फिर किसी दूसरे मोबाइल से ID ओपन कर पोस्ट अपलोड की गई. सोमवार को छात्र का पोस्टमार्ट एम्स भोपाल में कराया गया. निशांक के सिवनी मालवा स्थित घर पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस मौके पर इस घटना का रीक्रिएशन भी करा रही है.


मामले की जांच करेगी एसआईटी


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को इस मामले की जांच एसआईटी से कराने की घोषणा की थी. उनके आदेश पर रायसेन के पुलिस अधीक्षक ने एक एसआईटी गठित कर दी है. इसमें पांच पुलिस अधिकारी शामिल किए गए हैं. रायसेन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा को इसका प्रमुख बनाया गया है. उनके अलावा मलकीत सिंह, औबेदुल्लागंज के थाना प्रभारी संदीप चौरसिया, मंडीदीप पुलिस थाने के प्रभारी मनोज सिंह और सतलापुर के थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी को इसका सदस्य बनाया गया है.  


Indore News: इंदौर में अब अपराधियों का बच पाना अब होगा मुश्किल, पुलिस इस खास डिवाइस से करेगी उनकी पहचान


MPSOS Result 2022: एमपी ओपेन स्कूल 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से देखें ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम के तहत जारी रिजल्ट