Shardiya Navratri 2022: आज से देश भर में शारदीय नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है. भोपाल में पर्व का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पंडालों और झांकियों में रोशनी की सुविधा दी है. बिजली कंपनी ने पंडालों और झांकियों की साज-सज्जा के लिए अस्थायी कनेक्शन का विकल्प दिया है. अस्थायी कनेक्शन के लिए निकटतम जोन कार्यालय वितरण केंद्र में संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए आवेदन करना होगा. बिजली कंपनी के portal.mpcz.in पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
झांकी-पंडाल सजाने के लिए अस्थायी विद्युत कनेक्शन की सुविधा
उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करें और वायरिंग लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही करवाएं. आवेदन में विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा कराकर बिजली कंपनी से अस्थाई कनेक्शन की रसीद अवश्य लें. रसीद की लेमीनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल/झांकी के सामने लगाएं. कनेक्शन का उपभोक्ताओं को जारी आदेश झांकी या पंडाल में चिपका दिया जाए ताकि चेकिंग के समय दिखाई दे. विद्युत भार से अधिक का उपयोग साज-सज्जा के लिए न करें.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की इन शर्तों का करना होगा पालन
विद्युत कनेक्शन मीटरीकृत और विद्युत देयक की बिलिंग नियमानुसार लागू घरेलू दर पर की जाएगी. झांकियों के निर्माण और विद्युत साज-सज्जा में सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें. अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल करने की मनाही है. अधिक भार से ट्रांसफार्मर के जलने और दुर्घटना की आशंका होती है. पारेषण और वितरण प्रणाली पर विपरीत असर होने से अंधेरा हो सकता है. अवैध तरीके से बिजली इस्तेमाल करने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में उपभोक्ता और बिजली ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही होगी. अवैध बिजली इस्तेमाल पर संबंधित विद्युत ठेकेदार के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा सकती है.
Ujjain News: उज्जैन में कल होगी शिवराज सरकार के कैबिनेट की बैठक, लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण फैसले