Watch: भोपाल से दिल्ली जा रही Vande Bharat Train में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित, सामने आई यह वजह
Fire in Vande Bharat Train: ट्रेन की सी-14 बोगी में आग लगने से हड़कंप मच हया है. आग की वजह बैट्री बताई जा रही है. फिलहाल, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
Vande Bharat Express Fire: दिल्ली से भोपाल जा रहा वंदे भारत ट्रेन में आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सोमवार को सुबह रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत की सी-14 बोगी में कुरवाई स्टेशन के पास बैट्री से आग लग गई. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है. आग बुझाने दमकल पहुंच गई है.
आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कोट में कुल 36 यात्री सवार थे जिन्हें सुबह 7.00 बजे कुरवाई कैथोरा में ट्रेन से नीचे उतारा गया. कोच में बैटरी में आग लगने से यह हादसा हुआ है. इंडियन रेलवे ने बताया कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है.
बीना से पहले हुआ यह हादसा
बता दें, ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सुबह 5.40 पर भोपाल से रवाना हुई थी. यह हादसा बीना से पहले हुआ. ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के मुताबिक, यह आग बैटरी बॉक्स से लगी है. इस बात की सूचना रेलवे विभाग को मिली, तो तुरंत ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.
मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई लोग सफर कर रहे थे. इस घटना के बाद पूरी ट्रेन खाली कराई गई. जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली यह ट्रेन मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.
यह भी पढ़ें: Savan 2023: सावन के दूसरे सोमवार को महाकाल के दरबार में लगा भक्तों का तांता, आज है यह विशेष संयोग