Bhopal: गायों की मौत के मामले में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को घेरा, कहा- कोई और होता तो घर तोड़ देते लेकिन...
Bhopal News: बैरसिया की गौशाला में पिछले दिनों गायों की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. वे एसडीएम कार्यालय का घेराव और धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में मौजूद रहे.
MP News: मध्य प्रदेश के बैरसिया की गौशाला में पिछले दिनों हुई गायों की मौत को लेकर सियासत का दौर लगातार जारी है. जहां कांग्रेस इसको लेकर हमलावर है तो वहीं बीजेपी सरकार का बचाव करती नजर आ रही है. इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को बैरसिया पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित एसडीएम कार्यालय का घेराव और धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और गायों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर सरकार पर निशाना साधा.
बीजेपी पर लगाए आरोप
वहीं मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस गोशाला में हजारों की मौत हुई अगर उस गौशाला का संचालक कोई और होता तो अब तक उसके ऊपर रासुका लगा दी गई होती, उसका घर तोड़ दिया गया होता है. लेकिन गौशाला संचालिका बीजेपी नेत्री है इसलिए बीजेपी सरकार उसको बचा रही है. लेकिन हम उसको सजा दिलवाकर रहेंगे. वहीं दिग्विजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रशासन ने बीजेपी नेताओं और सरकार के दबाव में निष्पक्ष जांच नहीं की. इस मामले में गोहत्या का मामला दर्ज कराकर ही कांग्रेस मानेगी.
धरने के दौरान दिग्विजय सिंह ने लगाए आरोप
साइकिल से चलने वाले आज बड़ी-बड़ी कार से घूम रहे हैं. जनता से लूटकर सभी बड़े-बड़े ठेकेदार बन गए हैं. बैरसिया विधायक के संरक्षण में सभी खेल चल रहा है.
ये भी पढ़ें-