Bhopal Dog Attack: भोपाल में कुत्तों ने मचाया आतंक, सात महीने के बच्चे का हाथ खा गए, खून से लथपथ मिला शव
Madhya Pradesh News: भोपाल में कुत्ते एक सात महीने के बच्चे का हाथ खा गए. बच्चे का शव खून से लथपथ हालत में मिला है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चार दिन पहले ही यहां एक कुत्ते ने एमपी नगर क्षेत्र में 21 लोगों को जख्मी किया था. वहीं अब कुत्ते एक सात महीने के बच्चे का हाथ खा गए. बच्चे का शव खून से लथपथ हालत में मिला है. ये घटना अयोध्या बायपास स्थित मीनाल रेसीडेंसी के गेट नंबर पांच के पास की बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
दरअसल, आदमपुर छावनी निवासी महेन्द्र बाल्मीकी और उनकी पत्नी मीना रेसीडेंसी में साफ सफाई का काम करते हैं. वो बुधवार दोपहर में छत्री पार्क के पास काम कर रहे थे. इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और सात महीने का बच्चा पार्क में था. बड़ी बेटी खेलते-खेलते दूर चली गई थी, जब वह लौटी तो बच्चा गायब था. बेटी ने मां-बाप को इसकी जानकारी दी. इसके बाद बच्चे की खोजबीन शुरू हुई. इस दौरान लोगों ने कुत्तों को बच्चे का शव नोंचते देखा.
मीनाल रेजीडेंसी में स्ट्रीट डॉग्स द्वारा 7 माह के बच्चे के साथ हुई घटना के बाद वहाँ से 8 से अधिक स्ट्रीट डॉग्स को नगर निगम द्वारा पकड़ा गया है।
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) January 13, 2024
जिला प्रशासन द्वारा बच्चे के परिजनों को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि पहुँचाई जा चुकी है।@JansamparkMP #DMBhopal
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उन्होंने परिजन को जानकारी दी. वहां से परिजन शव को ले गए और अज्ञात जगह पर उसे दफना दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस परिजनों के साथ पहुंची तो उन्होंने शपथ पत्र देकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. शव कहां दफनाया है, परिजन यह भी बताने को तैयार नहीं है. हालांकि पुलिस परिजनों की निशानदेही पर शव बरामरद करने का प्रयास कर रही है, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
बता दें कि, बीते चार दिन पहले ही एमपी नगर जोन वन प्रेस कॉम्प्लेक्स में रात आठ बजे के लगभग एक पागल कुत्ते ने 21 लोगों को काटा था. कुत्ते का शिकार हुए ये लोग नजदीकी जेपी अस्पताल पहुंचे थे, जहां इन्हें रेबिज का इंजेक्शन लगाया गया था. कुत्तों के आतंक की पांच दिन अब यह दूसरी घटना है.
ये भी पढ़ें- MP News: ओएसडी की नियुक्ति पर प्रह्लाद पटेल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, जानिए- क्या कह दिया?