ड्रग्स कार्रवाई के लिए गुजरात के गृहमंत्री ने CM मोहन यादव को दी बधाई, कांग्रेस ने बोला हमला
Bhopal Drugs Case: भोपाल में एक ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी गई है जहां से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. इसको लेकर कांग्रेस के नेता लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं.
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल्ली और गुजरात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी है. इसके बाद मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक की राजनीति में उबाल आ गया है. मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता लगातार प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब राजधानी भोपाल में ही इस तरह का काम हो रहा है तो प्रदेश के क्या हालात होंगे. इधर कार्रवाई के बाद गुजरात सरकार के गृहमंत्री ने एमपी का धन्यवाद दिया तो वहीं सीएम मोहन यादव ने भी गुजरात सरकार का आभार जताया.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अब भोपाल में 1800 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद हुई. मादक पदार्थ मेफेड्रोन (MD) बनाने का यह काम एक फैक्ट्री में हो रहा था. सीएम मोहन यादव यदि राजधानी में ही ड्रग्स की फैक्ट्री चल रही है तो गृहमंत्री के रूप में आप क्या कर रहे हैं. युवा पीढ़ी को नशे में धकेलने का यह षडय़ंत्र किसके संरक्षण में किया जा रहा है.
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एमपी अब माफियाओं का प्रदेश बन चुका है. प्रदेश में शराब माफिया, रेत माफिया और अब ड्रग माफिया सक्रिय हो गए हैं. भोपाल में 907 किलो की एमडी ड्रग जिसका बाजार मूल्य 1800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का गुजरात एटीएस द्वारा पकड़ा जाना बताता है कि मप्र की पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है.
गुजरात के गृहमंत्री की भी आई प्रतिक्रिया
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि गुजरात एटीएस तथा एनसीबी दिल्ली द्वारा भोपाल में की गई संयुक्त कारवाहीं के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा सराहनीय मदद की गई. ऑपरेशन की सफलता में मध्य प्रदेश पुलिस के अमूल्य योगदान के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं, इस ऑपरेशन की आगे की इन्वेस्टीगेशन में भी मध्य प्रदेश पुलिस गुजरात एटीएस की निरंतर मदद कर रही है.
इस तरह के विभिन्न राज्यों तथा केंद्रीय एजेंसीज़ के समन्वित प्रयासों से ही नार्कोटिक्स के विरुद्ध की लड़ाई को जीता जा सकता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं उनकी समस्त टीम का बहुत-बहुत आभार.
वहीं गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा कि नशे के खिलाफ हर कार्यवाही में मध्यप्रदेश सरकार सभी केंद्रीय एजेंसियों और प्रदेश सरकारों के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. आपके स्नेहपूर्ण शब्दों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.
‘प्रदेश को बदनाम करने के षड्यंत्र में कांग्रेस’
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश की पुलिस और इंटेलिजेंस का मनोबल तोड़ने और पुन प्रदेश को बदनाम करने के षडय़ंत्र में लगी है. मध्य प्रदेश पुलिस और इंटेलिजेंस, गुजरात एटीएस और एनसीबी द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन की सफलता से कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रहा है. मध्य प्रदेश सरकार अन्य राज्य एवं केन्द्रीय एजेंसियों के समन्वय से इस तरह के गोपनीय ऑपरेशन संचालित करती रहती है.
यह भी पढ़ें: पद्मश्री से सम्मानित दुर्गा बाई व्याम BJP में शामिल, CM मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता