MP Politics: राजधानी भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि कौन युवा पीढ़ी को नशे की जद में धकेल रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने पीएम मोदी के मुंबई में दिए भाषण को भी सुनाया. महाराष्ट्र के वाशिम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया था.


ड्रग्स केस में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा


जीतू पटवारी ने कहा कि अब भोपाल में 1800 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद हुई है. मादक पदार्थ मेफेड्रोन बनाने का काम फैक्ट्री में हो रहा था. उन्होंने पूछा कि राजधानी में ही ड्रग्स की फैक्ट्री चल रही है तो मुख्यमंत्री मोहन यादव गृहमंत्री के रूप में क्या कर रहे हैं. युवा पीढ़ी को नशे में धकेलने का यह षडय़ंत्र किसके संरक्षण में किया जा रहा है. 


अरुण यादव ने भी उठाये गंभीर सवाल


ड्रग्स मामले में कांग्रेस नेता एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स अकाउंट पर आरोप लगाते हुए लिखा, "पीएम मोदी कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रहे थे, मगर मध्य प्रदेश से करोड़ों रुपये की एमडी ड्रग्स मामले में बीजेपी वाले का कनेक्शन सामने आया है. मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश की पुलिस और इंटेलिजेंस को पता नहीं चल पाया होगा."


बता दें कि अरुण यादव पहले भी ट्वीट कर मध्य प्रदेश की पुलिसिंग व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर चुके हैं. उन्होंने कहा था, "मध्य प्रदेश अब माफियाओं का प्रदेश बन चुका है. प्रदेश में शराब माफिया, रेत माफिया और अब ड्रग्स माफिया सक्रिय हो गए हैं. राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपये की 907 किलो एमडी ड्रग्स का गुजरात एटीएस के जरिये पकड़ा जाना बताता है कि मध्य प्रदेश की पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है."


ये भी पढ़ें-


कुख्यात अपराधियों पर भारी पड़ रहा MP सरकार का ये अभियान, जानें क्या है ऑपरेशन बेल टू जेल?