Bhopal News: वीआईपी टोल पर शराबी युवकों ने की चाकूबाजी, तीन कर्मचारी हुए घायल, एक की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के सीहोर और आष्टा के बीच टोल पर तीन शराबी युवकों ने लाठी, बल्ले और चाकू से टोल कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन कर्मचारी घायल हुए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर है.
MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर और आष्टा के बीच टोल पर चाकूबाजी हुई. इस घटना में टोल के तीन कर्मचारी घायल हो गए. सीहोर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. घटनास्थल से कार भी जब्त की गई है. आष्टा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीहोर और आष्टा के बीच अमलाहा टोल पर गाड़ी संख्या एमपी 13 सीई- 1084 पहुंची.
कार में तीन युवक सवार थे. तीनों ने फास्टट्रैक की लाइन में कार को लगा लिया. टोल के कर्मचारियों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से समझा बुझा कर नगद रसीद बनाने वाली कतार में कार को खड़ा करवाया जबकि वे नगद राशि को लेकर भी टोल कर्मचारियों से विवाद करने लगे.
अपराधियों का निकाला जा रहा रिकॉर्ड
दरअसल,जब टोल के कर्मचारी ने कार में सवार युवकों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने आपा खोते हुए लाठी, बेसबॉल के बल्ले और चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में टोल के तीन कर्मचारी नंदकिशोर, दिनेश सेन, अरविंद वर्मा घायल हो गए. इनमें नंदकिशोर की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है. घटना के बाद आष्टा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ आष्टा थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है. आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी पता किया जा रहा है. बताया जाता है कि आरोपियों जिस कार में सवार थे, वह उज्जैन की है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने नशा भी कर रखा था.
Train Alert: रेलवे का अहम फैसला, उधना-दानापुर-उधना के बीच चलेंगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें
वीआईपी टोल पर आधे घंटे तक होता रहा हंगामा
देवास और भोपाल के बीच अमलाहा टोल को वीआईपी टोल कहा जाता है. यहां से दिन भर वीआईपी मूवमेंट होता रहता है. मध्य प्रदेश के मालवा अंचल के अधिकांश विधायक, मंत्री इस टोल से होकर राजधानी भोपाल पहुंचते हैं. टोल पर आधे घंटे तक आरोपियों ने नशे की हालत में हंगामा किया. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है.