Bhopal News Today: राजधानी भोपाल में प्रवतेन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने यह कार्रवाई नारायण निर्यात इंडिया कंपनी और उससे जुड़े संस्थानों पर की है. इस कार्रवाई में 26.53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की कुर्क की गई है. 


इससे पहले सीबीआई ने भोपाल में नारायण निर्यात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कैलाश चंद्र गर्ग और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया. जिसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने इनका कोर्ट में चालान पेश किया था.


लोन के लिए पेश किए फर्जी दस्तावेज
ईडी अफसरों के अनुसार, नारायण निर्यात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कैलाश चंद्र गर्ग और अन्य लोगों ने यूको बैंक से ग्रुप की विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए 110.50 करोड़ रुपये का लोन लिया था. 


इस दौरान कंपनी इन लोगों ने लोन की राशि कंपनी पर खर्च ना करते हुए खुद की सुविधाओं पर खर्च किया. सीबीआई ने जांच के बाद दावा किया कि लोन मंजूर कराने के लिए कंपनी द्वारा फर्जी दस्तावेज पेश किए गए. 


कंपनी की 34 प्रॉपर्टी कुर्क
ईडी अफसरों के अनुसार, कंपनी की मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी है. सभी 34 प्रापर्टी को कुर्क किया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर, जौरा, नीमच और महाराष्ट्र के अकोला में कंपनी की अलग-अलग प्रॉपर्टी को जब्त किया गया है. यह प्रॉपर्टी कंपनी के संचालक कैलाश चंद्र गर्ग और उनके सहयोगियों ने यूको बैंक से मिले लोन से बनाई है. 


10 दिन पहले दर्ज हुआ केस
बताया जा रहा है कि ईडी ने दस दिन पहले नारायण निर्यात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट और सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.मामले की जांच के बाद, गुरुवार (27 जून) की देर शाम ईडी ने प्रॉपर्टी कुर्क करने की कार्रवाई की.


ये भी पढ़ें: 'वो ज्ञानी समझ रहा है, जबकि...', पंडित प्रदीप मिश्रा पर भड़के प्रेमानंद महाराज