Bhopal News: abp न्यूज़ की खबर का असर, अब यूनिफॉर्म के लिए सीधे बच्चों के खाते में जाएंगे चार करोड़ रुपये
मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म मुहैया नहीं कराया था. जिसकी ख़बर एबीपी न्यूज़ ने प्रखुमखता से दिखाई थी. जिसके बाद विभाग एक्टिव हुआ और अब पैसे भेजने की तैयारी कर रहा है.
MP News: मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग (Education Department) ने स्कूली छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरण नहीं की थी. इसकी खबर प्रमुखता से एबीपी न्यूज़ ने 7 अगस्त को दिखाई थी. जिसके बाद विभाग की निंद खुली है. मध्य प्रदेश में बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं मिल रही थी. इसको लेकर अब बच्चों के खाते में सरकार राशि देने की तैयारी कर रही है. स्कूलों में छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म की जगह सरकार अब राशि देगी. इसकी नई व्यवस्था के तहत 60 लाख से अधिक बच्चों को 600-600 रुपये देने की तैयारी कर रही है. शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा. वहां से मंजूरी के बाद मध्य प्रदेश में नई व्यवस्था लागू होगी.
स्वतंत्रता दिवस को नहीं मिली छात्र छात्राओं को यूनिफॉर्म
दरअसल, मध्य प्रदेश में छात्र छात्राओं ने 15 अगस्त को आजादी का पर्व रंग-बिरंगे कपड़ों में मनाया है. जहां इन छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा यूनिफॉर्म हर साल दी जाती थी लेकिन इस बार यूनिफॉर्म नहीं मिलने से आजादी का पर्व धूमधाम से नहीं मना पाए. एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने 7 अगस्त को ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के बिजिशनगर, खेरी, कालापीपल सहित दर्जनों गांव के स्कूलों में जायजा लिए था. जिसके बाद हकीकत सामने आई थी कि छात्र-छात्राओं के पास यूनिफॉर्म नहीं है.
छात्र-छात्राओं को दी जाएगी राशि
बता दें कि दो साल से अधिक समय से सरकार द्वारा इन छात्र छात्राओं को यूनिफॉर्म नहीं मिल रही है. एबीपी न्यूज़ के प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया और अब सरकार ने जल्द ही नई व्यवस्था को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव रखने जा रही है. जिसमें सरकार यूनिफॉर्म के लिए पैसे अगले महीने से सीधे छात्र-छात्राओं के खातों में ट्रांसफर करने की तैयारी की जा रही है. सरकार ने इसके लिए 400 रुपये का बजट रखा है. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक यूनिफॉर्म बांटने का अधिकार कलेक्टर को सौंपा जाएगा. कलेक्टर यदि चाहे तो स्व सहायता समूह के जरिए यूनिफॉर्म 2 से 3 महीने में तैयार कर लेते हैं तो यूनिफॉर्म वितरण कर सकेंगे नहीं तो छात्र छात्राओं को राशि वितरण की जाएगी.