MP: इंजीनियर पति ट्रेन से चुराता था चादर, तौलिया और कंबल, गुस्साई पत्नी ने रेलवे पुलिस से की शिकायत
MP Bhopal Engineer thief: भोपाल के इंजीनियर की पत्नी ने सारी जानकारी देते हुए घर में रखे रेलवे के कंबल, चादर और तौलिए का वीडियो बनाकर शेयर किया, इसके बाद से ही यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के इंजीनियर की पत्नी ने ट्रेनों से कंबल, चादर और तौलिए चोरी के मामले में नया खुलासा किया है. पत्नी के अनुसार इंजीनियर पति ट्रेनों से कंबल, चादर और तौलिए के साथ होटलों से शैम्पू, बॉडीवॉश-लोशन भी घर ले आते थे. हालांकि इस मामले में अब रेलवे पुलिस जांच कर रही है. इधर शिकायत से नाराज इंजीनियर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे गुस्से में पत्नी अपना ससुराल छोड़कर मायके पहुंच गई.
भोपाल की दाता कॉलोनी निवासी अफसाना ने 19 मार्च को रेलवे पुलिस से पति की शिकायत की थी. शिकायत में पत्नी अफसाना ने बताया कि उनके पति ट्रेनों से कंबल, चादर और तौलिया चोरी करके लाते हैं. पत्नी ने बेडरूम में संदूक में रखे रेलवे के कंबल, चादर और तौलिए का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. साथ ही पत्नी ने सारी बातें बताते हुए अपना भी एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से ही यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.
ईद की सफाई में हुआ खुलासा
इंजीनियर की पत्नी के अनुसार 'मैं अफसाना, उर्दू से एमए तक पढ़ी हूं. प्राइवेट बैंक में जॉब कर चुकी हूं. मेरा पीहर राजस्थान के कोटा में है. मेरा निकाह दो महीने पहले 12 जनवरी को कानपुर के मो. अरशद से हुआ था. शादी होने की वजह से मैंने जॉब छोड़ दी. पति प्राइवेट कंपनी में टेक्निकल इंजीनियर हैं और अभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. हम भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित दाता कालोनी में परिवार समेत रहते हैं. 19 मार्च की सुबह 11 बजे की बात है. ईद के चलते मैं घर की सफाई कर रही थी.'
उन्होंने आगे बताया कि'मेरे बेडरूम में एक बड़ी संदूक है. इसमें ताला लगा था, जिसकी चाबी मुझे बेड के नीचे से मिल गई. संदूक खोलकर देखा, तो उसमें कपड़े रखे थे. जब नीचे देखा तो बड़ी संख्या में चादरें, तौलिये और कंबल नजर आए. यह देखकर दंग रह गई, क्योंकि ये सब ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को मिलते हैं, जो वापस भी लौटाने होते हैं. पति अरशद आए तो मैंने उनसे पूछा कि यह क्या है? यह सब रेलवे को वापस करें.'
सामान लौटाने की बात पर भड़का पति
अफसाना ने बताया कि रेलवे को सामान लौटाने की बात पर पति भड़क गए. उन्होंने मुझसे कहा कि पुरुष प्रधान देश है. तुम्हें इस मामले में बोलने की जरुरत नहीं है. जैसा मैं कहूं, वैसा ही करना और वैसा ही चलना है. पति की यह बात मुझे ठीक नहीं लगी. इसलिए रेलवे को मेंने कॉल किया और सारा सामान वापस लेने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि मेरे घर में एक संदूक में रेलवे की 40 बेडशीट और 30 तौलिए, 6 कंबल हैं, जो मेरे पति ने चुराए हैं.
गुस्साए पति ने पीटा
अफसाना का कहना है कि शिकायत के बाद आरपीएफ थाने से कॉल आई. पति का नंबर पूछा और कुछ देर बाद पति घर आए और मुझे माता-पिता के सामने ही पीटने लगे. यह मुझे अच्छा नहीं लगा. परिजनों के कहने के बाद मैं रात में ही कोटा लौट आई. पत्नी अफसाना का कहना है कि संदूक में रेलवे का कंबल, तौलिया और चादर के अलावा होटलों से चुराए गए शैम्पू, बॉडीवॉश, लोशन, पानी की छोटी बॉटलें भी मिली हैं. अफसाना ने बताया कि यह सभी सामान निकाह के पहले का है.