MP News: राजधानी भोपाल के नजदीक बकानिया स्थित पेट्रोलियम डिपो बीती रात धमाकों की आवाज से गूंज उठा. बताया जा रहा है कि अर्थिंग लूज होने की वजह से टैंकर के एक पार्ट में अचानक तेज धमाका हो गया. धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगी. इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं. जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में शुक्रवार रात ब्लास्ट की घटना हुई. 


पुलिस ने किया फिलिंग पाईंग को सील 
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम फिलिंग पॉइंट नंबर एक पर 12 हजार लीटर के टेंकर में ईंधन भरा जा रहा था. इसी दौरान शाम 7:47 बजे टैंकर के एक पार्ट में अचानक तेज धमाका हो गया. हादसे में एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. धमाका इतना तेज था कि एयर फैन भी उड गया. हादसे को देख बीपीसीएल प्रबंधन अलर्ट हुआ और 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में घायल लोगों को चिरायु अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में सलमान, शानू, विनोद, सिराज, राजामियां, छोटेलाल और अंतराम घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलिंग पाईंग को सील कर दिया है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. कलेक्टर लवानिया ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.


Ujjain सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद आठवीं की 4 छात्राएं भागी, तीन लड़के हिरासत में


हादसे की वजह अर्थिंग लूज होना
हादसे के बाद मध्य प्रदेश टैंकर वर्कर एसोसिएशन ने डिपो प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान राजा का कहना है कि डिपो में रीफलिंग का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे निर्धारित है. बावजूद भारत पेट्रोलियम प्रबंधन रात दस बजे तक टैंकरों की रिफिलिंग करवाते हैं. रात में विजिबिलिटी कम होती है टैंकर भरते समय प्रॉपर अर्थिंग का होना जरूरी होता है. यह हादसा भी संभवत: लूज अर्थिंग की वजह से हुआ है.