MP Congress News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की एकता पर सवाल खड़े हो गये हैं. कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर आक्रामक है. मोहन यादव सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता धरना प्रदर्शन कर फसलों का समर्थन मूल्य मांग रहे हैं. किसान न्याय यात्रा के माध्यम से कांग्रेस सड़क पर उतरी हुई है. भोपाल में कांग्रेस की एकता पर 'ग्रहण' लगता हुआ दिखाई दिया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने विधायक विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष आपस में भिड़ गये.
कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी. बैठक का आयोजन कमलनाथ के बंगले पर किया गया था. परासिया विधायक सोहन वाल्मिकी और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार भी बैठक में शामिल थे. संजय पुन्हार की मौजूदगी पर सोहन वाल्मिकी ने आपत्ति जताई. आपत्ति जताने पर विवाद गहरा गया. विधायक सोहन वाल्मिकी का कहना था कि संजय पुन्हार बीजेपी में जाने वाले थे. उन्होंने संजय पुन्हार को बैठक में बुलाये जाने पर आपत्ति जताई.
किसान न्याय यात्रा की बैठक में मारपीट
संजय पुन्हार ने सोहन वाल्मिकी का विरोध किया. दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. विधायक सोहन वाल्मिकी का कहना था कि बीजेपी में जाने का आरोप बिना नाम लिये लगाया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार भड़क गये. दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी. विवाद के बाद कमलनाथ ने दोनों नेताओं को बुलाकर एकजुट रहने की नसीहत दी. घटना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने सोहन वाल्मिकी पर गाली गलौज का आरोप लगाया.
पूर्व CM कमलनाथ के सामने भिड़े दो नेता
उन्होंने कहा कि विधायक का आरोप सहन नहीं हुआ. जवाबी टिप्पणी से दोनों में विवाद हो गया. परासिया विधायक सोहन वाल्मिकी का कहना था कि संजय पुन्हार बीजेपी में जाने वाले थे. उन्होंने बैठक में बुलाये जाने का विरोध किया. विरोध करने पर संजय पुन्हार अभद्रता पर उतारु हो गये.
ये भी पढ़ें-
बुधनी SDM पर बुजुर्ग से बदसलूकी का आरोप, विहिप-बजरंग दल ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी