Bhopal News: सतपुड़ा भवन में 17 घंटे तक आग ने मचाया था 'तांडव', कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख
Bhopal Fire Accident: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग से उठने वाली सियासी लपटें तेज हो गई. कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला. कांंग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश से बीजेपी सरकार जा रही है.
MP News: आग की लपटों से प्रभावित हुए सतपुड़ा भवन ने अधिकारी-कर्मचारियों को सडक़ों पर ला दिया है. प्रतिदिन की तरह सतपुड़ा भवन के दफ्तरों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी समय पर सतपुड़ा भवन पहुंचे, लेकिन हालात देख सभी अचंभित है. सुबह आठ बजे से सतपुड़ा भवन के बाद अधिकारी-कर्मचारी सडक़ों पर है तो कई अधिकारी कर्मचारी पड़ों के नीचे बैठे हुए हैं. बता दें राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को दोपहर 3.30 बजे अचानक से आग लग गई थी.
सतपुड़ा भवन के तीसरे तल पर आग लगी थी, आग धीरे-धीरे आठवें तल तक जा पहुंची. लगातार 17 घंटे तक आग ने तांडव मचाया. आग बुझाने के लिए राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों से भी दमकलें बुलाना पड़ी थी. आग पर काबू पाने के लिए सेना तक को बुलाना पड़ा था.
इस तरह बढ़ती गई आग
बता दें सतपुड़ा भवन में दोपहर 3.30 बजे आग लग थी. यह पहले 3.30 बजे तीसरी मंजिल पर लगी थी, जबकि 5.15 बजे आग चौथी मंजिल पर पहुंच गई और 6.50 बजे आग ने पांचवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में लिया था. आग का क्रम बढ़ता गया और रात 9 बजे आग छठवीं मंजिल तक पहुंच गई थी, धीरे-धीरे आग ने आठवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में लिया था.
अब सडक़ पर कर्मचारी, आदेश का इंतजार
सतपुड़ा भवन में कई कार्यालय संचालित होते हैं, इन ऑफिसों में हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं. आग लगते ही सतपुड़ा भवन में भगदड़ निर्मित हो गई थी और आग से बचने के लिए लोग यहां-वहां भागते नजर आए थे. अब आग से भवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है, ऐसे में मंगलवार (13 जून) को सुबह से ही सतपुड़ा भवन के दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारी सतपुड़ा भवन के सामने ही सडक़ों पर घूम रहे हैं तो कई कर्मचारी पेड़ों के नीचे बैठे हुए हैं. अधिकारी-कर्मचारियों को आगामी निर्देशों का इंतजार है. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह रिव्यू मीटिंग में निर्देशित किया है प्रभावित कार्यालयों को खाली बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए.