MP Crime News: राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची अपहरण कर हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने वारदात के 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रिकॉर्ड के मुताबिक, बच्ची की हत्या का आरोपी महिला उत्पीड़न मामले में जेल की हवा खा चुका है. बता दें कि 24 सितंबर को शाहजहांनाबाद थाने में मां ने पांच बर्षीय बेटी के बिना बताये घर से चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया.


पांच थानों के 100 से अधिक पुलिस जवान और अधिकारियों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की. लापता बच्ची तीन दिन बाद मृत अवस्था में मिली. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिये. पुलिस ने आरोपी को भोपाल स्टेशन के पास से धर दबोचा. आरोपी भोपाल से भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी की बहन और मां को भी जानकारी छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्ची का शव घर से बरामद हुआ था. घर में आरोपी अतुल निहाले परिवार के साथ रहता था.


5 साल की बच्ची का पकड़ा गया हत्यारा


परिवार में मां बसंती बाई, पिता अमर सिंह निहाले और बहन चंचल हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था. अतुल मूल रूप से खरगोन के मोहम्मदपुर तहसील गोगांवा का रहने वाला है. पांच माह पहले मूल निवास खरगोन जिले से अतुल भोपाल आया था. पुलिस के मुताबिक अतुल आपराधिक प्रवृत्ति का है. महिला उत्पीड़न मामले में आरोपी को खरगोन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पूछताछ में बच्ची की हत्या कर शव को छिपाने का अपराध आरोपी ने स्वीकार कर लिया है.


शव को कपड़े में लपेटकर टंकी में डाला 


क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से पहले आरोपी ट्रेन से भोपाल छोड़ने की तैयारी में था. आरोपी ने बताया कि बच्ची की हत्या के बाद शव टंकी में ले जाकर बाहर फेंकना चाहता था. लेकिन पुलिस के आने की वजह से शव को को ठिकाने नहीं लगा पाया. हत्या के बाद आरोपी ने शव को कपड़े में लपेटकर टंकी में डालकर दिया और टंकी को घर में गुप्त स्थान पर छिपा दिया. सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने का कई बार प्रयास किया. घटना के बाद पुलिस पूरे समय आसपास मौजूद रही. इसलिए आपराधिक षड़यंत्र का खुलासा हो गया.


ये भी पढ़ें-


सागर के बाद कहां होगा रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव? सीएम मोहन यादव ने बताया