MP News: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस को शिकस्त मिली थी. लगातार मिले चुनावी झटकों से कांग्रेस अब तक उबर नहीं पायी है. हार के कारणों पर मंथन का दौर जारी है. बैठकों जरिये कांग्रेस नेताओं से खामियां पता की जा रही हैं. इसी सिलसिले में आज पॉलिटिकल एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग हुई.
कांग्रेस की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छोड़कर सभी बड़े नेता शामिल हुए. कांग्रेस की बैठकों का दौर आगे भी जारी रहने वाला है. 22 जुलाई को भोपाल संभाग की बैठक आयोजित की गई है. 23 जुलाई को नर्मदापुरम संभाग के ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. आज की बैठक का आयोजन पीसीसी कार्यालय में हुआ. 22 और 23 जुलाई की बैठक में संभाग के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला प्रभारी और लोकसभा प्रत्याशियों को बुलाया गया है.
कांग्रेस को मिल रहे झकटों का क्या है कारण?
दो दिवसीय बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस की कमजोरियों का कारण जानेंगे. ब्लॉक अध्यक्षों के साथ चर्चा में स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने की भी रणनीति बनेगी. ब्लॉक अध्यक्षों की होने वाली बैठक में चर्चा और बिन्दुओं को नोट किया जाएगा. बैठक में आए सुझावों के बाद रणनीति बनाई जाएगी.
UP के बाद अब MP में शुरू हुई नेमप्लेट की सियासत, बीजेपी विधायक की मांग पर क्या बोली कांग्रेस?