MP News: उमा भारती आज करेंगी CM शिवराज का सम्मान, महीने भर से थीं सियासी गलियों से नदारद!
शराब नीति को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वालीं पूर्व सीएम उमा भारती आबकारी नीति में बदलाव होने के बाद से गायब हैं. लेकिन शनिवार को वे भोपाल में सीएम शिवराज का सम्मान करने जा रही हैें.
MP Politics: मध्य प्रदेश में शराब नीति के बदलाव की घोषणा के बाद राज्य की राजनीतिक सुर्खियों से गायब चल रहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) शनिवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का सम्मान करेंगी. बता दें कि प्रदेश बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती बीते एक-दो साल से शराब अभियान को लेकर लगातार मध्य प्रदेश सरकार की परेशानी बन रही थीं. शराब अभियान को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती शराब की दुकान (Liquor Shop) को देखकर ही पत्थर मार रही थीं तो वहीं बीते दिनों उन्होंने मधुशाला को गौशाला के रूप में तब्दील कर दिया था.
शिवराज सरकार ने किए थे बदलाव
उमा भारती के अभियान से परेशान मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को आखिरकार उमा भारती के सामने झुकना ही पड़ा और बीते दिनों राज्य की शराब आबकारी नीति में बदलाव किया गया. इस बदलाव के बाद मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती काफी संतुष्ट नजर आईं. शराब नीति के बदलाव को लेकर उन्होंने बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने का प्लान बनाया था, लेकिन सीधी में हुए बस हादसे के बाद शिवराज सिंह चौहान के आग्रह के बाद यह सम्मान टाल किया गया.
उमा भारती से आशीर्वाद लेने गए थे CM शिवराज
शनिवार को राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम उमा भारती प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने जा रही है. बता दें कि शराब नीति में बदलाव के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम उमा भारती के निवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था. इस दौरान उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया था.
सुर्खियों से हुईं गायब
गौरतलब है कि बीते एक-दो साल से लगातार शराब अभियान को लेकर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सुर्खियों में बनी हुई थीं. उनका यह अभियान प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत बन गया था, लेकिन बीते दिनों शिवराज सरकार ने शराब नीति में चंद बदलाव किए. इस बदलाव के बाद मानों पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के हाथों मुद्दा ही चला गया हो और बीते एक महीने से उमा भारती सूबे की सियासी सुर्खियों से पूरी तरह नदारद हैं.
ये भी पढ़ें: MP Politics: सीएम शिवराज को अपशब्द कहने वाले कांग्रेस नेता गिरफ्तार, थोड़ी देर में होगी कोर्ट में पेशी