Saurabh Sharma News: 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, सरेंडर से पहले हुई थी गिरफ्तारी
Saurabh Sharma Constable: सौरभ शर्मा ने सोमवार को लोकायुक्त कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी लगाई थी. मंगलवार को सौरभ दोबारा इस अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचा और इसी दौरान उसे हिरासत में लिया गया.
![Saurabh Sharma News: 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, सरेंडर से पहले हुई थी गिरफ्तारी Bhopal Former constable Saurabh Sharma sent on 7 day Lokayukta Police remand Madhya Pradesh ANN Saurabh Sharma News: 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, सरेंडर से पहले हुई थी गिरफ्तारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/c7f5c890f9544b841e61e1f83109d3871738118817055489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saurabh Sharma Bhopal: मध्य प्रदेश में धनकुबेर आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को सात दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा गया है. उसके साथ ही विशेष लोकायुक्त कोर्ट ने चेतन शर्मा को भी पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दोनों को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया था. हालांकि, कोर्ट ने लोकायुक्त पुलिस को सात दिन की रिमांड मंजूर करते हुए पुलिस को जांच पूरी करने को कहा है. अब पुलिस 4 फरवरी को सौरभ और चेतन को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी.
सौरभ शर्मा ने सोमवार को लोकायुक्त कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी लगाई थी, जहां मंगलवार को सौरभ दोबारा इस अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचा था और इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने सौरभ शर्मा के साथी चेतन गौर और शरद जायसवाल को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
41 दिनों से फरार था सौरभ शर्मा
सौरभ शर्मा और उसके दोनों साथी पिछले 41 दिनों से फरार चल रहे थे. लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के साथी चेतन गौर की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये कैश बरामद किया था. इसके अलावा सौरभ के घर से लोकायुक्त पुलिस ने 234 किलो से अधिक चांदी और करोड़ों रुपये कैश बरामद किया था.
आज लोकायुक्त पुलिस ने सौरव शर्मा और उसके साथी चेतन गौर को लोकायुक्त कोर्ट में पेश किया, इस केस में तीसरे सहआरोपी शरद जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के दौरान लोकायुक्त की टीम को 19 दिसंबर को परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के भोपला के अरेरा हिल्स स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी की गई थी.
11 करोड़ रुपये बरामद हुआ था कैश
पुलिस ने 2.95 करोड़ की नगदी और करीब 50 लाख के सोने चांदी के जेवरात, 234 किलो चांदी और जमीनों के दस्तावेज बरामद हुए थे. इसके अलावा मंडोरी के जंगल में लावारिस खड़ी कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये कैश बरामद किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)