Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM Uma Bharti) और बीजेपी (BJP) की फायर ब्रांड नेता उमा भारती अपने बेबाक बयानों से बीते कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शराब मामले को लेकर उमा भारती के बयान आए दिन सुर्खियां बटोर रहे हैं तो वहीं बीजेपी सरकार की परेशानी भी बढा रहे हैं. अब उमा भारती ने ट्वीट कर प्रदेश के पूर्व आईएएस अफसर पर निशाना साधा है. उमा भारती का बडा बयान सामने आया है. साथ ही उमा भारती ने इस बात का भी खुलासा किया है कि केन-बेतवा प्रोजेक्ट अटकाने में जुलानिया की महत्वपूर्ण भूमिका थी.


क्या कहा उमा भारती ने
उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी पर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है. मैं शिकायतकर्ता का अभिनंदन करती हूं. आपको याद होगा कि करीब तीन महीने पहले मैं केन-बेतवा पर इस व्यक्ति का जिक्र करते हुए ट्वीट कर चुकी हूं. उन्होंने कहा कि मैंने दो अधिकारियों का जिक्र किया था जिनकी वजह से केन-बेतवा प्रोजेक्ट 2017 में रेडी होते हुए भी शुरू नहीं हो सका, उसमें यह एक व्यक्ति था. मैंने उस समय के मुख्य सचिव से मुख्यमंत्री के सामने ही इस अधिकारी को जल संसाधन मंत्रालय से हटाने को कहा था और वह हट भी गया. मेरा विभाग बदलते ही वह जल संसाधन में वापस हुआ यह भी एक आश्चर्य का विषय है कि ऐसे लोग प्रभावशाली पदों पर मौजूद कैसे रह सके. 






मामला दर्ज होने का स्वागत
बता दें कि कुछ महीने पहले उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे और बताया था कि मध्य प्रदेश की सरकार में मुख्यमंत्री के नजदीक रहने वाले दो आईएएस अधिकारियों के चलते केन-बेतना प्रोजेक्ट लेट हो गया था. उमा भारती ने यह भी लिखा था कि यह अधिकारी इस प्रोजेक्ट को नहीं होने देंगे. वहीं शनिवार को फिर पूर्व आईएएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया को लेकर उमा भारती ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उमा भारती ने जुलानिया पर लोकायुक्त में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने का स्वागत किया है.


MP: महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा सलकनपुर मंदिर, CM शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश