Ganpati Visarjan: अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार को रात भर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन चलता रहा, आज जबकि आज सुबह से फिर से प्रतिमाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. राजधानी भोपाल में 6 बड़े घाट सहित 22 स्थानों पर प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था की गई है. बैरागढ़ के समीप घाट पर विसर्जन की व्यवस्था होने से कई घंटों जाम के हालात बने रहे.


राजधानी भोपाल के प्रेमपुरा और रानी कमलापति घाट पर हाइडर मशीनों से बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर पुलिस और गोताखारों की व्यवस्था की गई है. जबकि 22 स्थानों पर की गई प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था के चलते यहां से ट्रकों के माध्यम से प्रतिमाओं को ले जाकर बड़े घाटों पर विसर्जन किया जा रहा है. 


जनप्रतिनिधियों ने भी बप्पा को विदाई
इधर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने घरों में विराजमान किए भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जित किया. पूर्व सीएम व केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय व कुणाल चौहान के साथ प्रतिमा विसर्जन करने के लिए पहुंचे. पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी प्रेमपुरा घाट पर प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे. 


रातभर झिलमिलाई झांकियां
भोपाल में रात भर झांकियां भी झिलमिलाती रही. हिंन्दू उत्सव समिति के द्वारा सामूहिक विसर्जन जुलूस निकाला. सेंट्रल लाइब्रेरी के पास से जुलूस की शुरुआत हुई, जो इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा होते हुए कमलापति घाट पहुंचा. चल समारोह में करीब 200 से अधिक छोटी-बड़ी झांकियां सम्मिलित रही. 


इन स्थानों पर हो रहा प्रतिमाओं का विसर्जन
निगर निगम प्रशासन ने बैरागढ़ फायर स्टेशन, दो नंबर जोन कार्यालय के पास, टीला जमालपुरा शॉपिंग सेंटर, नादरा बस स्टैंड चौराहा, काली मंदिर विसर्जन कुंड, शाहपुरा विसर्जन कुंड, यातायात पार्क, श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर के पीछे, हबीबिया स्कूल, 10 नंबर जोन कार्याल, प्रभात चौराहा, जोन कार्यालय सुभाष नगर, बेरछा मावा भंडार बावडियाकलां, आशिमा माल के पास, अवधपुरी, आनंद नगर चौराहा, मिनाल रेसीडेंसी, डी-मार्ट करोंद चौराहा, सर्वधर्म कोलार, जोन 19 में डी मार्ट के सामने, लालघाटी चौराहा और 21 नंबर जोन कार्यालय पर विसर्जन कुंड की व्यस्था की है, जहां रातभर प्रतिमाओं का विसर्जन होता रहा तो वहीं आज सुबह से भी प्रतिमा विसर्जन का दौर जारी है.


यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान के परिवार की बड़ी बहू अमानत की सामने आईं तस्वीरें, आप भी देखें