यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर नगर पालिका परिषद में बैठक, जानिए क्यों है 6 जनवरी का इंतजार?
Bhopal Gas Tragedy: यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर पीथमपुर में बवाल मचा हुआ है. इस बीच पीथमपुर नगर पालिका परिषद में 100 से अधिक लोगों के साथ प्रशासन ने बैठक की.
Pithampur News: यूनियन कार्बाइड जहरीले कचरे के विनष्टीकरण का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद मध्य प्रदेश के पीथमपुर में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर विरोध पर उतरे लोगों को समझने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने नगर पालिका परिषद पीथमपुर में 100 से ज्यादा लोगों की बैठक बुलाई. बैठक में जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल थे. हालांकि, समझाइश के बावजूद ज्यादातर लोग कचरे के विनष्टीकरण के विरोध में नजर आए.
शनिवार को संभाग आयुक्त दीपक सिंह, आईजी इंदौर अनुराग, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद पीथमपुर में बैठक बुलाई गई. इस बैठक में संभाग आयुक्त ने जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को यूनियन कार्बाइड के कचरे के बारे में पूरी जानकारी दी.
उन्होंने यह भी कहा कि वैज्ञानिक रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद ही सरकार यह कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई अफवाह पर ध्यान न दिया जाए. धार एसपी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, मगर फिर भी काफी विरोध सामने दिखाई दिया.
500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विरोध को देखते हुए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पीथमपुर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा सतत नजर रखी जा रही है. इसके अलावा लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है.
धार जिला के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को जबलपुर हाई कोर्ट में यूनियन कार्बाइड के कचरे के विनष्टीकरण को लेकर तारीख है. इस दिन सरकार अपनी ओर से लोगों की भावना को अदालत के समक्ष रख सकती है. इसके बाद जो भी स्थिति बनेगी, उसके मुताबिक कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सागर में मंदिर को निशाना बनाए जाने के खिलाफ फूटा गुस्सा, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव