MP News: धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट करने के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है.  उन्होंने कहा है कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और वे किसी गलतफहमी में ना आए. सरकार न्यायालय के आदेश के परिपालन में कचरे को सुरक्षित ढंग से नष्ट करने वाली है. इससे किसी के जान माल पर कोई खतरा नहीं आने वाला है. जो लोग भ्रम की स्थिति फैला रहे हैं, उनकी गलत बयान बाजी में कोई न आए.


भोपाल गैस त्रासदी के यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में नष्ट करने के फैसले का पुरजोर विरोध चल रहा है. पीथमपुर में दो लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की. इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, "मध्य प्रदेश सरकार ऐसा कभी नहीं चाहेगी कि किसी के जीवन में सरकार के कारण प्रणाली से कष्ट आए. सरकार हमेशा लोगों के कष्ट दूर करने का काम करती आ रही है''.


उन्होंने कहा है, "मेरा विनम्रता से निवेदन है कि हमारे अपने राज्य के अंदर किसी भी प्रकार से किसी नागरिक के जीवन में कोई कष्ट आए, सरकार ऐसा कभी नहीं चाहेगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और उनके माध्यम से यूनियन कार्बाइड के कचरे का निस्तारण करने के लिए जो जगह बताई गई है, वह एक अपने आप में फैक्ट्री भी है, जो इस हमेशा इस प्रकार के निष्पादन के लिए है. यह योग्य स्थान सुप्रीम कोर्ट द्वारा बताया गया है. सरकार पूरी तरह से गंभीर होकर वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में कचरे का निष्पादन करेगी. किसी भी हालत में किसी व्यक्ति के जान पर कोई खतरा हो जाए, ऐसा हमारा कभी किसी प्रकार का कोई स्टेप नहीं हो सकता है.  हमको सावधानी रखना है. सरकार के उच्चतम न्यायालय में जो निर्देश दिए उसे निर्देशों के परिपालन की दृष्टि से कदम आगे बढ़ा रही है."


सीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यदि कोई दल वोटों की राजनीति के चलते भ्रामक जानकारी और अफवाह फैला रहा है तो मैं उसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे लोगों को याद रखना चाहिए कि उनकी सत्ता के कार्यकाल में इस प्रकार की घटना घटित हुई है. मध्य प्रदेश सरकार यूनियन कार्बाइड के कचरे को समाप्त करना चाहती है. इसके लिए वैज्ञानिकों तमाम अनुसंधान कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए कदम आगे बढ़ाया जा रहा है. इसका भी विरोध किया जाना गलत है.


से भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने बढ़ा दी MP सरकार की टेंशन, Bhopal Gas Tragedy के कचरा विनष्टीकरण पर किया ये बड़ा ऐलान