Bhopal Gaurav Divas: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की मंशा अनुसार पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगर और गांवों का गौरव दिवस (Gaurav Divas) मनाया जा रहा है. इसी श्रंखला में राजधानी भोपाल (Bhopal) का गौरव दिवस कल यानि एक जून को मनाया जाएगा. गौरव दिवस समारोह चार जून तक आयोजित किए जाएंगे. समारोह की शुरुआत गुरुवार को गौरव दौड़ के साथ हो गई है. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरव दौड़ को हरी झंडी दिखाकर गौरव दिवस समारोह की शुरुआत की. प्रशासन के आव्हान पर कल राजधानी भोपाल का हर घर दीपों की रोशनी से जगमएगा. भोपाल में एक जून को गौरव दिवस मनाया जाएगा, जिसकी धूम एक दिन पहले से मचने लगी है. गौरव दिवस समारोह आज यानी गुरुवार से शुरु हो गया है. ये समारोह चार जून तक चलेगा. आज गौरव मैराथन दौड़ के साथ इसकी शुरु हो गई है. 


उत्सव की तरह मनेगा गौरव दिवस
गुरुवार को गौरव दौड़ के मुख्य समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, मेयर मालती राय, पूर्व मेयर आलोक शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए. गौरव दौड़ के बाद आज शाम को बड़ा तालाब में वाटर कार्निवाल होगा.  बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में पांच दिन तक फूड फेस्टिवल भी होगा. एक जून को मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल, मनोज मुतंशिर और कामेडियन कृष्णा-सुदेश का शो आयोजित किया जाएगा. बता दें भोपाल का गौरव दिवस पूरे चार दिन तक उत्सव की तरह मनाया जाएगा. 


इस दौरान भोपाल की कहानी लेजर शो के माध्यम से प्रस्तुत होगी. चार जून तक बड़ा तालाब में वाटर स्पोट्र्स होंगे. गुरुवार शाम 6.30 बजे से फूड फेस्टिवल शुरु हो रहा है, जिसमें भोपाल में मशहूर फूड ब्रांडस के स्टॉल रहेंगे. वहीं एक जून को नगर निगम भोपाल द्वारा जुमेराती से विशेष शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसी दिन शहरवासी अपने घरों को दिए और रोशनी से सजाएंगे.


Ladli Bahna Yojana: कल से जारी होगी 'लाडली बहनों' की सूची, इस तारीख को खाते में आएंगे पैसै, CM शिवराज ने की ये अपील