Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य के लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है. अब आय-जाति और अन्य किसी जरूरी दस्तावेज के लिए आम जनता को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि ये सभी चीजें अब लोकसेवा गारंटी केंद्र से स्पीड पोस्ट के जरिए वो घर बैठे मंगवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 15 रूपए खर्च करने होंगे. बता दें कि ये सेवाएं आपको कलक्टोरेट ही नहीं कोलार, टीटी नगर, बैरसिया के लोकसेवा गारंटी केंद्र में भी मिलेगी.
4 महीने पहले शुरू हुई थी सेवा
वहीं कलक्टोरेट में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने आए लोगों ने बताया कि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो आवेदन करते वक्त इस ऑप्शन को चुनकर आसानी से ये दस्तावेज घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं. हैरानी की बात ये है कि ये सेवा ककीब चार महीने पहले ही शुरू हो चुकी है और लोगों की इसकी जानकारी ही नहीं है. इस सुविधा के लिए लोकसेवा गारंटी केंद्र ने बाकायदा स्पीड पोस्ट के साथ करार भी किया है.
वहीं इसकी जानकारी देते हुए लोक सेवा प्रबंधक प्रसून सोनी ने बताया कि. स्पीड पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को तय राशि जमा करवाना पड़ती है. इसके बाद जैसे ही उनके आवेदन और दस्तावेज बन जाते है. उन्हें कागजों में दर्ज कराए गए पते पर भेज दिया जाता है. जिससे लोगों को दफ्तर में आने की जरूरत नहीं पड़ती.
Bhind News: भिंड में पढ़ाने की जगह नेतागीरी कर रहे थे प्रधान पति शिक्षक, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
250 से ज्यादा सेवाएं संचालित
बता दें कि लोक सेवा गारंटी केंद्र में इस वक्त 250 से ज्यादा सेवाएं संचालित की जा रही हैं. जिसमें आम आदमी को घर बैठे भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य आम जनता को दलालों से बचाना भी है. क्योंकि तमाम कार्रवाई के बाद भी गारंटी केंद्रों पर दलाली थम का नाम नहीं ले रही है.