टंकी से मिला बच्ची का शव, गुस्साए लोगों के साथ धरने पर बैठे विधायक, जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना
MP News: भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में तीन दिन से लापता बच्ची का शव मिला है. लोगों ने इस घटना को लेकर जमकर हंगामा. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में जनता भय के साए में जी रही है.
Bhopal News: राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में तीन दिन से लापता बच्ची का शव मिलने के मामले को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने इस घटना को लेकर जमकर हंगामा मचाया. गुस्साए लोगों ने शाहजहांनाबाद थाने का घेराव कर दिया है. आक्रोशित लोगों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है. आक्रोशित लोग विरोध प्रदर्शन के दौरान फांसी दो, फांसी के नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी थाने के सामने धरने पर बैठ गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया कि उसी के घर के सामने से बॉडी रिकवर हुई है. शव पीएम के लिए भेजा गया है. पानी के टैंक जो घरों में होते हैं उसमें से शव मिला है. पुलिस ने इस पूरे मामले कई एंगल से जांच की. स्मेल आने के बाद पुलिस को क्लू मिला. पूरे डिटेलिंग में पूछताछ की गई. बिल्डिंग के एक-एक घर को चेक किया गया. कई घरों में ताले भी लगे रहते थे, जिस घर से शव बरामद हुआ वहां भी लोग रहते थे.
भाजपा ने मध्य प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है। कहीं हमारी बच्चियों के साथ घिनौने अपराध हो रहे हैं, तो कहीं दिनदहाड़े हत्याएँ। भोपाल की एक मासूम बेटी, जो तीन दिनों से ग़ायब थी, आज दुर्भाग्यवश पानी की टंकी में मृत मिली है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 26, 2024
अगर प्रदेश की राजधानी ही…
थाने के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों के साथ विधायक आरिफ मसूद भी धरने पर बैठ गए. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी दुख जताते हुए कहा कि इलाके में शराब और गांजे जैसा कारोबार किया जा रहा है और पुलिस किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करती है.
पीसीसी अध्यक्ष ने सरकार से पूछा सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार से सवाल पूछा है. पटवारी ने ट्वीट कर लिखा, ''बीजेपी ने मध्य प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है. कहीं हमारी बच्चियों के साथ घिनौने अपराध हो रहे हैं तो कहीं दिनदहाड़े हत्याएं. भोपाल की एक मासूम बेटी, जो तीन दिनों से गायब थी, आज दुर्भाग्यवश पानी की टंकी में मृत मिली है. अगर प्रदेश की राजधानी ही सुरक्षित नहीं है, तो बाकी जगहों पर बेटियां कैसे निश्चिंत होकर बाहर निकल सकेंगी''.
जीतू पटवारी ने पूछा, ''मुख्यमंत्री जी, आप मध्य प्रदेश को किस दिशा में ले जा रहे हैं? आपके शासन में मासूम बच्चियों के साथ बर्बरता, दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है. प्रदेश में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और जनता भय के साए में जी रही हैं. आखिर कब हमारी बेटियों के लिए मध्य प्रदेश एक सुरक्षित प्रदेश बनेगा. मैं इस दुख की घड़ी में पीडि़त परिवार के साथ खड़ा हूं और मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि दोषियों को तत्काल कड़ी सजा देकर हमारी बेटिया को न्याय दिलाएं''.
इसे भी पढ़े: उज्जैन में सफाई अभियान में उतरे कलेक्टर और कमिश्नर, मैन होल चैंबर से कार्यालय तक 'धो डाला'