'पानी भरवाती हैं, झाड़ू लगवाती हैं', भोपाल में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जमकर किया हंगामा
Bhopal School Girls Protest: राजधानी भोपाल में एक सरकारी स्कूल की छात्राओं के प्रदर्शन के बाद सियासी पारा हाई हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में BJP के एक और नारे की पोल खुल गई.
Bhopal News Today: शिक्षक दिवस से एक दिन पहले यानी बुधवार (4 सितंबर) को राजधानी भोपाल में छात्राओं ने हंगामा कर दिया है. छात्राओं ने हंगामा करते हुए स्कूल में स्थित क्लास रूमों में तोड़फोड़ करने के साथ ही स्कूल के ऑफिस में भी तोड़फोड़ कर दी है. छात्राओं का हंगामा देख स्कूल में हड़कंप मच गया.
दरअसल, यह छात्राएं स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका वर्षा झा की मनमानी से परेशान हैं. यह घटना राजधानी भोपाल में स्थित सरोजिनी नायडू स्कूल का है, जहां छात्राओं ने जमकर हंगामा किया है. छात्राओं ने शिक्षिका वर्षा झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह टीचर अपनी मनमानी कर रही हैं.
लीजिए भाजपा के एक और नारे की पोल खुली,
— MP Congress (@INCMP) September 4, 2024
विडंबना है कि इसका साक्षी भी मप्र ही बना!
भोपाल सरोजिनी नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में "बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं" की जगह बेटियों से स्कूल की सफाई करवाओ अभियान चल रहा है। हालात यहां तक आ पहुंचे की छात्राओं को प्रदर्शन का सहारा लेना… pic.twitter.com/cHS0i75UPC
छात्राओं का आरोप है कि वर्षा झा नाम की शिक्षिका सजा के नाम पर छात्राओं को आए दिन कड़ी धूप में खड़ा कर देती हैं. इसके अलावा पानी भरवाना, झाडू लगवाना और गंदगी साफ करवाती हैं, जिससे छात्राओं की तबीयत बिगड़ जाती है.
शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई
सरोजिनी नायडू स्कूल की छात्राओं ने शिक्षिका की इस मनमानी को लेकर कई बार स्कूल प्राचार्य को भी अवगत कराया, लेकिन शिकायत बेअसर साबित हुई. नतीजतन कल छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल में हंगामा कर दिया.
इस दौरान छात्राओं ने स्कूल में जमकर तोड़ फोड़ की है, खिड़कियों के कांच तोड़ने के साथ ही ऑफिस में भी तोड़ फोड़ किया. एक दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें आनन फानन में एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया.
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से पोस्ट एक संदेश में लिखा, "लीजिए बीजेपी के एक और नारे की पोल खुल गई, विडंबना है कि इसका साक्षी भी मध्य प्रदेश ही बना है."
कांग्रेस की तरफ आगे कहा गया है कि "भोपाल के सरोजिनी नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं' की जगह बेटियों से स्कूल की सफाई करवाओ अभियान चल रहा है۔ हालात यहां तक आ पहुंचे की छात्राओं को प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है."
ये भी पढ़ें: MP: धूम स्टाइल में म्यूजियम से उड़ाए 15 करोड़ रुपये, भागने में टूटा चोर का पैर, पढ़ें चोरी की फिल्मी कहानी