Habibganj Railway Station: भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्टी
Habibganj Railway Station: मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर चिट्ठी लिखी गई है.
![Habibganj Railway Station: भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्टी Bhopal Habibganj railway station Madhya Pradesh government wrote letter to the Center to change name ANN Habibganj Railway Station: भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/7d3486860d1807dca513dc69fea93751_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Habibganj Railway Station: भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति करने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है जिसे बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जाए. मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग की तरफ से ये चिट्ठी केंद्रीय गृहमंत्रालय को लिखी गई है.
प्रज्ञा ठाकुर ने भी नाम बदलने की मांग की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इस स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करने वाले हैं. इससे पहले भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की है. प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को यहां के अपने दौरे में आधुनिक सुविधाओं से सज्जित इस नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने वाले हैं.
भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति करने के लिये @ChouhanShivraj सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा. @narendramodi सोमवार को इस स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करेंगे @ABPNews @SanjayBragta @awasthis @pankajjha_ #Bhopal pic.twitter.com/YmmPtDokRG
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) November 12, 2021
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘भोपाल में 15 नवंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनजातीय गौरव दिवस पर आना हमारे भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं. मुझे विश्वास है कि मोदी जी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापपेयी जी के नाम पर रखने की घोषणा करेंगे.’’ अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर यहां आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)