Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शुमार हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के मोर्चरी से लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल अस्पताल के मोर्चरी में रखे एक शव को चूहों ने कुतर डाला, इसकी खबर फैलते ही अस्पताल प्रशासन में अफरतफरी मच गई. अस्पताल के इस लापरवाही के बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने जांच के आदेश दिए हैं.
हमीदिया अस्पताल में शव के चूहों के कुतरने की खबर फैलते ही, मामले में राजनीति भी शुरु हो गई है. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. मिली जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय आरबी सिंह का बीते दिनों निधन हो गया था. मौत के बाद उनके शव को हमीदिया अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया था.
लापरवाही को लेकर मंत्री विश्वास सारंग दिये जांच के आदेश
मंगलवार (20 जून) की शाम को जब मृतक के शव को मोर्चरी से बाहर निकाला गया, तो शव को दोनों कान से खून का रिसान हो रहा था, जिससे ये बात सामने आई कि मोर्चरी में डीप फ्रिजर में रखे शव को चूहों ने कुतरा है. इस लापरवाही की खबर फैलते ही अस्पताल प्रशासन में अफरा- तफरी मच गई. राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
कांग्रेस ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को ठहराया दोषी
इस मामले में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि राज्य में इंसान असुरक्षित हैं और अब तो मरने के बाद इंसान का शव भी सुरक्षित नहीं है. इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शव सुरक्षित नहीं है यानि सारंग दोषी हैं. वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हर विषय पर बोलने की बीमारी से ग्रस्त डॉक्टर हैं, वे सरकार के प्रवक्ता भी हैं, इसलिए उन्हें सरकार का पक्ष रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: International Yoga Day: इंदौर में भी मनाया गया योग दिवस, सांसद और कलेक्टर समेत कई अफसरों ने किया सूर्य नमस्कार