Bhopal Heavy Rains: भारी बारिश के कारण भोपाल की तीन फ्लाइटों ने इंदौर करना पड़ा लैंड, खराब मौसम ने बिगाड़ा हवाई सेवा का शेड्यूल
MP News: भोपाल में भारी बारिश के कारण हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है. बारिश के चलते कम विजुअल्टी के कारण तीन फ्लाइट को इंदौर में लैंड किया गया है. प्रदेश में बारिश से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में खराब मौसम (Bad Weather) के कारण हवाई यातायात (Air Traffic) पर भी बुरा असर पड़ा है. लगातार तेज बारिश (Heavy Rain) और कम विजुअल्टी (Low Visibility) की वजह से भोपाल (Bhopal) आने वाली तीन फ्लाइटों (Flights) इंदौर (Indore) में लैंड करना पड़ा. यात्रियों (Passengers) को अचानक हुई लैंडिंग से परेशानी हो रही है. इससे पूरा फ्लाइट शेड्यूल (Flight Schedule) भी गड़बड़ा गया है. भोपाल में पांच घंटे में सवा तीन इंच बारिश (Rain) हुई. वहीं, 48 घंटे में तो आठ इंच बारिश दर्ज की गई.
इंडिगो की हैदराबाद-भोपाल फ्लाइट, एयर इंडिया की मुंबई-भोपाल (AI-633) और एयर इंडिया की दिल्ली-भोपाल फ्लाइट (AI-435) को इंदौर में लैंड कराया गया. एयरपोर्ट में यात्रियों को बताया गया कि मौसम साफ होने पर इनको भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा.
ये यात्री फंसे
राजधानी में तेज बारिश के कारण हवाई यात्रा करने वाले यात्री के राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल में अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जाने वाले यात्री भी यहां फंस गए हैं. अहमदाबाद वाया रायपुर जाने वाले यात्रियों की फ्लाइट खराब मौसम के कारण अटक गई है.
यह है बारिश की स्थिति
इस वक्त भोपाल और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में पांच घंटे में सवा तीन पानी बरसा, वहीं, 48 घंटे में आठ इंच बारिश हुई है. यहां रविवार से ही बारिश का दौर जारी है. राजधानी की सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भर गया है.
यह भी पढ़ें- Ratlam News: सरपंच का चुनाव जीतने की खुशी में की हवाई फायरिंग, वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला