Heavy Rain In Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार (19 जुलाई) को भी झमाझम बारिश हो रही है. प्रदेश की राजधानी में सुबह 10 बजे से उमस भरा माहौल था. तेज धूप से लोग परेशान थे, लेकिन दो बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. एक तरफ लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरुर मिली लेकिन तेज बारिश की वजह से सडक़ों पर पानी ही पानी जमा हो गया. 


आम लोगों को गुरुवार (18 जुलाई) की तरह आज शुक्रवार को भी अव्यवस्थाओं की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें गुरुवार को भी भोपाल में झमाझम बारिश हुई थी. दो घंटे में करीब दो इंच बारिश हुई थी. 


भोपाल में झमाझम बारिश


बारिश की वजह से सडक़ें पूरी तरह से जलमग्न हो गई थी, जबकि कई क्षेत्रों में घरों व दुकानों में पानी भर गया था. इसी तरह आज शुक्रवार को भी झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई. बारिश की वजह से लोगों को तीखी धूप और उमस से भी राहत मिली.


जलभराव से बढ़ी लोगों की परेशानी


बता दें बारिश पूर्व नगर निगम ने दावा किया था कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी, लेकिन मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. भोपाल के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 


किन-किन जगहों पर जलभराव?


झमाझम बारिश की वजह से जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा जलभराव की स्थिति बनी है, उनमें जहांगीराबाद, करोंद के कई क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है. इसी तरह गुरुवार को हुई बारिश की वजह से तुलसीनगर में कई घरों में पानी भर गया. वार्ड 30 स्थित हर्षवर्धन नगर में भी जलभराव की स्थिति बनी. बैरागढ़ के सीहोर नाके के पास शिखर होटल के पीछे के क्षेत्र में भी एक से दो फीट तक पानी भर गया. वार्ड 27 के नेहरू नगर कोटरा में भी जलभराव की स्थिति रही.


ये भी पढ़ें:


अचानक CM मोहन यादव के आवास पहुंचे दिग्विजय सिंह, 15 मिनट में क्या हुई बात?