Bhopal News: मध्यप्रदेश में हिजाब (Hijab Controversy) का मुद्दा गरमाता जा रहा है. वहीं भोपाल (Bhopal) में मुस्लिम लड़कियों ने हमलों का विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइक लेकर निकली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हुआ है. वीडियो में लड़कियां बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए दिख रही हैं. इससे पहले मुस्लिम लड़कियों का हिजाब पहन कर फुटबॉल और क्रिकेट खेलते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. इधर, मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. हालांकि मंत्री इंदर सिंह परमार ने दूसरे ही दिन इस बयान को गलत तरीके से पेश करने की बात कही. उन्होंने बुधवार को अपने ही बयान का खंडन किया था. लेकिन इस बयान के बाद मप्र में हिजाब का विवाद तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खान सिस्टर्सका वीडियो


बुधवार को ऐसे दो विरोध प्रदर्शन हुए जो चर्चाओं में बने हुए हैं.एक तरफ जहां भोपाल में हिजाब पहनकर फुटबाल खेलकर मुस्लिम लड़कियों ने विरोध जताया था. दूसरी तरफ भोपाल की सड़कों पर कुछ मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब पहनकर बाइक चलाई. इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.


वहीं अब इस पूरे मामले ने राजनीति का रूप ले लिया है.भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.ये वीडियो वीआइपी रोड का बताया जा रहा है. बता दें कि वायरल हो रही इस वीडियो में दो बाइक पर चार युवतियां बिंदास अंदाज में ना सिर्फ अंगुलियों से विक्ट्री साइन दिखा रही हैं, बल्कि बाइक में पीछे बैठी एक युवती फ्लाइंग किस भी उछालती नजर आ रही है.


Punjab Election 2022: कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने प्रचार नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं अमरिंदर सिंह के साथ हूं


कांग्रेस पर साधा निशाना


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये बहुत गंभीर विषय है. कार्रवाई करने पर विचार किया जाएगा. वहीं, ‘खान सिस्टर्स’ को लेकर कांग्रेस के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वाभाविक रूप से इस तरह के विषयों को जिंदा रखना चाहती है. उन्होंने कहा कि जब कभी संवेदनशील विषय आते हैं, तो सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होने लगते हैं. जब संवेदनशील विषय कोई आए, तो सोशल मीडिया पर मर्यादा का पालन करना चाहिए.


Darbhanga News: DMCH की गायब हुई 73 एकड़ जमीन, अब बीजेपी सांसद ने किया ये दावा