Bhopal News: देश के कई राज्यों में इस वक्त हिंदू-मुस्लिम के बीच लगातार विवाद की खबरें देखने को मिल रही है. लेकिन एमपी के भोपाल (Bhopal) से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो दिल को सुकून देने वाली हैं. दरअसल यहां पर लक्ष्मी नारायण नाम के एक शख्स ने 50 साल से रोजा रखकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है.
50 साल से रोजा रख रहे हैं लक्ष्मी नारायण
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर में गंगा जमुनी तहजीब की कई खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल जाती है. तनाव भरे इस माहौल में भोपाल के 71 वर्षीय लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल हिंदू मुस्लिम की एकता की मिसाल है. लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल पिछले 50 सालों से रोजा रख रहे हैं और बकायदा मस्जिद में नमाज पढ़ने भी जाते हैं. ऐसा नहीं है की लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल सिर्फ इस्लाम धर्म को मानते हैं, वो अपने हिंदू धर्म को भी पूरी आस्था से मानते हैं. इसी के चलते वो देश के तमाम मंदिर के दर्शन भी कर चुके हैं.
रोजा रखने के पीछे ये है कहानी
बता दें कि रमजान के पाक महीने में वो दो बार पैदल ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जा चुके हैं. लक्ष्मी नारायण का कहना है कि करीब 50 साल पहले ख्वाजा गरीब नवाज उनके सपनों में आए और उन्होंने नमाज और रोजा रखने के लिए कहा. जिसके बाद से वो रोजे रख रहे हैं. उनके परिवार में तीन बच्चे हैं और किसी ने भी उन्हें रोजा और नमाज पढ़ने से नहीं रोका. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है आपस में ना लड़ें. सब मिल जुलकर रहें.
Tiger Death Toll: मध्य प्रदेश में इस साल अबतक 17 बाघों की हो चुकी है मौत, जानें क्या रही वजह?