Bhopal Hit And Run Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन बागसेवनिया क्षेत्र के अंतर्गत हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है, जिसमें लापरवाही से कार दौड़ा रहे चालक ने पुलिस वालों को बुरी तरह घायल कर दिया. तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें से तीन किसी तरह बच गए लेकिन एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यह इलाका भोपाल के बागसेवनिया का है जहां तेज रफ्तार से कार चला रहे चालक द्वारा सड़क किनारे खड़े पुलिसकर्मियों को बुरी तरह रौंदा गया.


घटना के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार और ड्राइवर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि ड्राइवर और साथियों की खोजबीन अभी जारी है.


जानें कैसे हुआ ये हादसा?


एबीपी संवाददाता ने जब इस मामले में पड़ताल की तो पता चला कि कांस्टेबल धर्मराज मेहरा राकेश मेहरा और उनके साथ के दो पुलिसकर्मी नारायण नगर सर्विस रोड पर ड्यूटी कर रहे थे. तभी अचानक से तेज गति से दौड़ती हुई एक कार उनकी ओर आती दिखी. इनमें से तीन पुलिसकर्मियों तो जैसे तैसे अपनी जान बचा ली. लेकिन धर्मराज कार की चपेट में आ गए. 



जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गए. इस पूरे मामले की जानकारी एडीसीपी राजेंद्र सिंह भदोरिया से ली तो उन्होंने बताया कि पुलिस कार के नंबर के आधार पर मालिक तक पहुंच गई है. मालिक से पूछताछ में पता चला है कि एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए मालिक ने कार को किराए पर दिया था, जिसके बाद जानकारियां जुटाने पर एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है और बाकी आरोपियों की भी खोज की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


MP News: रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में गए युवक का मिला शव, गले पर मिले चोट के निशान


MP News: राजगढ़ जेल के जेलर पर मुस्लिम कैदी की जबरदस्ती दाढ़ी काटने का आरोप, गुस्साए मुस्लिम समाज के लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन