Bhopal News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने अधिकारियों और कलेक्टर्स को कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि चाहे कलेक्टर हो या अधिकारी किसी को भी आम आदमी को परेशान करने या उसके साथ गलत व्यवहार करने का अधिकार नहीं है. दरअसल कुछ दिन पहले एक अधिकारी का आम आदमी को फटकार लगाते हुए एक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसको लेकर अब एमपी के गृहमंत्री ने सख्त कदम उठाए है और अधिकारियों से अपना बर्ताव सही करने की बात कही है.


दिग्विजय सिंह पर बरसे नरोत्तम मिश्रा


वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो लोग कर्जे की बात कर रहे हैं, जिनकी सरकार में ना सैलरी नहीं थी, ना रोड थी, ना बिजली थी. इनकी सरकार में तो आम आदमी सबसे ज़्यादा परेशान था. इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'वैसे तो हर विषय पर ट्वीट करते हैं लेकिन उन्होंने गोरखनाथ मंदिर हमले में शामिल अपने मित्र जाकिर नाईक के follower मुर्तजा अब्बासी पर अब तक ट्वीट क्यों नहीं किया?'


Madhya Pradesh: कांग्रेस ने कमलनाथ को चुना सेनापति तो बीजेपी ने ली चुटकी, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- संन्यास की उम्र में बांध रहे सेहरा


पीएम के लिए देश सर्वोपरि – नरोत्तम मिश्रा


बीजेपी के स्थापना दिवस पर गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा कि सामाजिक न्याय पखवाड़े में उनकी कार्यकर्ता के रूप में काम करने की पहल सबसे अलग है. उन्होंने कहा कि देश को ऐसी अनूठी पार्टी और प्रधानमंत्री और कहीं पर भी नहीं मिलेगा. जिसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि हो.


धर्म को लेकर बीजेपी की दोहरी नीति है – पीसी शर्मा


वहीं रायसेन में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने रायसेन किले के शिव मंदिर खोले जाने की मांग की है. जिस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि किसी भी मंदिर में ताला नहीं लगेगा. प्रशासन से बात कर जल्द ही मंदिर का ताला खुलवाया जाएगा. इस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का भी बयान सामने आया है. पीसी शर्मा ने कहा कि धर्म को लेकर बीजेपी की दोहरी नीति है. सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्राजी की कथा बंद करवा दी गई थी. बीजेपी सिर्फ इवेंट में लगी हुई है.


Ujjain News: उज्जैन में अतिक्रमणकारियों पर फिर से चला प्रशासन का चाबुक, एक्शन मोड में सरकारी बुलडोजर