Bhopal Hospital Fire: भोपाल के अस्पताल में आग के मामले में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने कारवाई की है. सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक कर जांच रिपोर्ट के आधार पर गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल के डीन को हटा दिया. कमला नेहरू अस्पताल के संचालक, CPA के सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अब हर जिले के कलेक्टर अपने ज़िलों के अस्पताल के फ़ायर सेफ़्टी नोर्मस को पूरा करने पर नज़र रखेंगे. मेडिकल एजुकेशन विभाग का अलग से सिविल विंग होगा.
बता दें कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में जहां नवजात शिशुओं का उपचार होता है, वहां 8 नवंबर की रात आग लग गई थी. इस घटना में चार बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य सरकार ने आदेश दिया था कि सभी शासकीय और गैर शासकीय अस्पतालों का तत्काल फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाए.
इससे पहले मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा था, "भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में कल एक हृदय विदारक और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसके कारण हमारे कई नौनिहाल चले गये. मन और आत्मा व्यथित है. मैंने जांच के निर्देश दिये हैं. यह लापरवाही, आपराधिक लापरवाही है. इसमें जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा." मुख्यमंत्री ने ये भी कहा था कि घटना का एक पहलु यह भी है कि जिन लोगों ने अपनी जान हथेली पर रखकर अपनी जान की बाजी लगाकर बच्चों को सुरक्षित निकाला वे सराहना के पात्र हैं. ऐसे डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय आदि का सम्मान किया जाएगा.
Viral Video: गाय ने बचाई कुत्ते की जान, देखकर यकीन नहीं होगा लेकिन ये वीडियो वायरल है
Madhya Pradesh News: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिया अज़ान को लेकर विवादित बयान, जानिए क्या कहा