Bhopal Hospital Fire: कमलनाथ की मांग- हाई कोर्ट के एक सिटिंग जज से जांच करवाई जाए
Bhopal Hospital Fire News: राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा किया कि पिछले छह महीने में तीसरी बार से घटना हुई है. ये घटना लापरवाही का सबूत है.
![Bhopal Hospital Fire: कमलनाथ की मांग- हाई कोर्ट के एक सिटिंग जज से जांच करवाई जाए Bhopal Hospital Fire Accident Kamal Nath demand sitting judge of High Court should investigate matter Bhopal Hospital Fire: कमलनाथ की मांग- हाई कोर्ट के एक सिटिंग जज से जांच करवाई जाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/aead87eb347cc068072587741a473385_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal Hospital Fire: भोपाल के कमला नेहरू हॉस्पिटल में चिल्ड्रेन वार्ड में आग की घटना पर कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि पिछले 6 महीने में तीसरी बार ये घटना हुई है, ये लापरवाही का सबूत है. हम मांग करते हैं कि हाई कोर्ट के एक सिटिंग जज से जांच करवाई जाए.
इससे पहले राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में कल एक हृदय विदारक और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसके कारण हमारे कई नौनिहाल चले गये. मन और आत्मा व्यथित है. मैंने जांच के निर्देश दिये हैं. यह लापरवाही, आपराधिक लापरवाही है. इसमें जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा.
इसके साथ ही उन्होंन कहा, “मैं अपने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी की भी खुलकर कर्तव्यनिष्ठा के लिए सराहना करूंगा. घटना की जानकारी होते ही हम दोनों की बात हुई और वे तत्काल वहां पहुंच गये. बच्चों को बचाने के लिए जो कुछ हो सकता है, वो सब कुछ करने का उन्होंने प्रयास किया.”
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “बचाव कार्य प्रभावित न हो, इसलिए मुझे घटना स्थल पर आने से मना किया गया. मैं रातभर संपर्क में रहा और आवश्यक निर्देश देता रहा. सबके प्रयास से हम अनेक नौनिहालों की जिंदगी बचाने में सफल रहे.”
कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से 4 बच्चों की मौत पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कहा, “इसकी जांच होगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. परिजनों को बच्चों के वार्ड में ले जाया जा रहा है, चिकित्सक परिजनों को उनकी तबियत के बारे में बता रहे हैं.”
Bhopal Hospital Fire: नन्हीं आंखों से दुनिया देखने से पहले ही आग ने छीन ली चार बच्चों की जिंदगी
MP: गोद लिए बेटे पर रेप का आरोप, शातिर बदमाश महादेव अवस्थी गिरफ्तार, 10 लाख कैश और हथियार बरामद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)