IAS Meet 2023: मैदान पर भिड़ते नजर आए IAS, डांस फ्लोर पर की मस्ती, नाव रेस में दिखाया दमखम
आईएएस मीट 2023 के तीसरे दिन रविवार की सुबह वोट क्लब पर नौका दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ के लिए कैरल से नांव मंगवाई गई थी.
भोपाल: IAS Meet 2023 में खूब रंगा-रंग कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता नाच-गाना, गीत संगीत भी शामिल है. सभी अधिकारी पूरे जोश में प्रतियोगिता में भाग ले रहे है. टीम बनाकर खेल प्रतियोगिता में भाग लिया खेल में विपक्षी टीम को हराने के लिए एक जुट होकर जी-जान लगा दी. अधिकारी आपस में हास्य परिहास करते दिखाई दिए साथ ही एक दूसरे को प्रोत्साहित भी किया. इस आनंदित माहौल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) देर शाम कुशाभाऊ ठाकुर सेंटर के हॉल में धर्म पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) के साथ शामिल हुए.
सभी ने उठाया आनंद
देर शाम सभी आईएएस परिवार सहित कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) सेंटर के हॉल में एकत्रित हुए. जहां कई आईएएस और उनके परिजनों ने नृत्य और गीत की प्रस्तुति दी. जिसका सभी ने आनंद उठाया. इस दौरान पूर्व सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर (Chandramohan Thakur) ने एक गीत की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही कई आईएएस अधिकारियों की बेटियों और पत्नियों ने एकल नृत्य व गीत प्रस्तुत किया. गायन कार्यक्रम के दौरान जिम्मी जिम्मी जिम्मी और देर न हो जाए गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई.
शाम को गीत संगीत और नृत्य की सजी महफिल
देर शाम सभी आईएएस परिवार सहित कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) सेंटर के हॉल में एकत्रित हुए, जहां कई आईएएस और उनके परिजनों ने नृत्य और गीत की प्रस्तुति दी, जिसका सभी ने आनंद उठाया. इस दौरान पूर्व सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर (Chandramohan Thakur) ने एक गीत की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही कई आईएएस अधिकारियों की बेटियों और पत्नियों ने एकल नृत्य और गीत प्रस्तुत किया। गायन कार्यक्रम के दौरान जिम्मी..जिम्मी...जिम्मी और देर न हो जाए गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई.
आज होगा समापन
आज रविवार को आईएएस मीट ( IAS Meet 2023) का समापन हो जाएगा. रविवार को वोट क्लब पर नाव रेस का आयोजन किया गया है. जिसमें आईएएस दमखम दिखाते नजर आए. आईएएस मीट 2023 के दूसरे दिन सुबह साढ़े दस बजे से क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमें रत्नाकर झा और अशोक वर्णवाल की टीम की भिड़ंत हुई. जिसमें रत्नाकर झा की टीम को विजय प्राप्त हुई. मैच के दौरान कई आईएएस अधिकारी अच्छे शॉट खेलते नजर आए. मैच का आनंद लेने के लिए आईएएस अधिकारी परिवार सहित मौजूद थे. अधिकारियों ने मैच समाप्त होने के बाद विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया. मीट के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें कैरम, टेनिस और पूल गेम शामिल हैं.
मुख्यमंत्री धर्मपत्नी सहित हुए शामिल
आईएएस मीट 2023 के दूसरे दिन देर शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान सहित शामिल हुए, उन्होंने गायन और नृत्य प्रस्तुतियों का खूब आनंद लिया. कार्यक्रम समाप्ति तक वह मौजूद रहें.
आज हुई नौका दौड़, कैरल से आई नांव
आईएएस मीट 2023 के तीसरे दिन रविवार की सुबह वोट क्लब पर नौका दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ के लिए कैरल से नांव मंगवाई गई थी. इस नांव में चार-पांच लोग एक साथ बैठकर चलाई. यह दौड़ काफी रोचक रही. इस स्पर्धा में शामिल होने के लिए आईएएस अधिकारियों ने काफी तैयारी की थी.
आईपीएस भी दिखाई दिए
आईएएस (IPS) मीट 2023 में दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ आईपीएस अधिकारी भी नजर आए, जिसमें भोपाल देहात आईजी इरशाद वली प्रमुख रूप से परिवार सहित शामिल हुए. वे इस दौरान अधिकांश समय भोपाल पूर्व कलेक्टर तरुण पिथौड़े से बातचीत करते नजर आए.