Aalmi Tablighi Ijtema Bhopal: मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में लगने वाला चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुक्रवार (8 दिसंबर) से शुरु हो गया है. कार्यक्रम स्थल पर सुबह फजर की नमाज हुई. चार दिवसीय इज्तिमा में दिल्ली मरकज सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से आए उलेमाओं की तकरीरें होंगी. सुबह 6 बजे उत्तर प्रदेश के मौलाना जमशेद साहब ने तकरीर दी. इज्तिमा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने और मौके पर व्यवस्थाएं बनाने के लिए 20 हजार से अधिक वालंटियर्स तैनात हैं.


बता दें चार दिवसीय इज्तिमा में रोजाना सुबह 6 बजे से तकरीरें शुरू हो जाएगी, जो इशां की नमाज तक चलेगी. इज्तिमा में रात को ईशा की नमाज से सुबह फजर की नमाज तक लोगों को मुफ्त में चाय और अंडा उपलब्ध कराया जाएगा. इज्तिमा में 65 पार्किंग बनाई गई है. हर पार्किंग में 2 से 5 हजार वाहनों के खड़े रहने के इंतजाम किए गए हैं. इज्तिमा में व्यवस्था बनाने में जुटे 20 हजार वॉलंटियर्स पंडाल में मौजूद लोगों की खिदमत के अलावा, उनके खान-पान, साफ-सफाई, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं देख रहे हैं. 


इन देशों की जमातें शामिल
भोपाल में शुरू हुए इज्तिमा में पाकिस्तान को छोड़कर अमेरिका, इंडोनेशिया, मलेशिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, जार्डन, अफगानिस्तान, कनाडा सहित अन्य देशों की जमातें भी शामिल होंगी. पड़ोसी मुल्क से खराब राजनीतिक संबंधों की वजह से एक भी जमात शामिल नहीं हुई है. इज्तिमा में आने वाले लोगों के लिए कुछ खा पांबदी लगाई गई है. इसके अनुसार बिना रजिस्ट्रेशन के इज्तिमा में एंट्री नहीं दी जा रही है. साथ ही इज्तिमा स्थल पर पॉलीथिन और बीड़ी सिगरेट के इस्तेमाल पर पाबंदी है.


22 सौ जवान इज्तिमा की सुरक्षा में तैनात
इज्तिमा स्थल मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजान किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर एंट्री गेट पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जिस पर मौके पर मौजूद वालंटिर्स की नजर रहेगी. इसके अलावा 22 सौ जवान तैनात हैं और 26 अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गाड़ियों की संभावानों की देखते हुए 250 ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे. 


ये भी पढ़ें: 


MP Election 2023 Result: एमपी में मंत्री के नामों पर रस्सकशी तेज, इंदौर शहर के 7 विधायकों के नाम चर्चा में, देखें लिस्ट