Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अस्पतालों में कोरोना वायरस (corona virus) के प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती कुल मरीजों की संख्या का 40 प्रतिशत है जबकि राजधानी में प्रदेश के सक्रिय मामलों का 20 प्रतिशत है. कल जारी आंकड़ों के मुतबिक भोपाल में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आए और 151 मरीज संक्रमण से ठीक हुए. राजधानी में अभी कोरोना वायरस के 650 सक्रिय मामले हैं. इंदौर में सोमवार को कोरोना के 13 मामले सामने आए. इंदौर (Indore) में कोरोना वायरस के 290 सक्रिय मामले हैं. यहां कुल मरीजों के 15 प्रतिशत मरीज अस्पताल में हैं.
प्रदेश का आंकड़ा
बता दें कि प्रदेश में कल यानी सोमवार को कोरोना वायरस के 319 मामले सामने आए थे. कल के आंकड़ों को मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई. राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से 10,727 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,38,907 हो गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के 3,449 सक्रिय मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में 721 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,24,731 लोग मात दे चुके हैं.
कहां मिल रहे मरीज
प्रदेश में अब सिर्फ 9 जिलों में 10 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है. इसमें भोपाल में सबसे ज्यादा 61 मरीज मिले है. इसके अलावा बालाघाट 12, होशंगाबाद 12, इंदौर 13, जबलपुर 12, रायसेन 19, सीहोर 19, शहडोल 11, शिवपुरी 19 नए मरीज मिले है. प्रदेश के 7 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें:
कोहरे की वजह से रद्द की गईं ये ट्रेनें आज से फिर चलाई जाएंगी, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में रविवार को मिले 319 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत