Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, भोपाल और इंदौर में सिटी बसों में मुफ्त सफर
रक्षाबंधन पर Bhopal और Indore की बहनों को एक नया तोहफा दिया गया है. इस दिन भोपाल और इंदौर के अंदर सिटी बसों में महिलाओं का किराया नहीं लगेगा.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की ओर से सिटी बस सेवा चलाने वाली कंपनियों और नगर निगम द्वारा रक्षाबंधन पर भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) की बहनों को एक नया तोहफा दिया गया है. रक्षाबंधन (Raksha bandhan) पर भोपाल और इंदौर के अंदर सिटी बसों में महिलाओं का किराया नहीं लगेगा. राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां लगभग 18 रूट पर 273 सिटी बसें चलती हैं जो भोपाल के अलग-अलग महत्वपूर्ण इलाकों को कवर करती हैं. बता दें कि कई राज्य सरकारों ने रक्षाबंधन के त्योहार के दिन महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की है.
महिलाओं और बहनों को मिलेगा लाभ
होशंगाबाद रोड से लेकर गांधीनगर तक, बैरागढ़ से लेकर मंडीदीप तक और न्यू मार्केट से लेकर अयोध्या बायपास तक हर क्षेत्र को कवर करने के लिए भोपाल में सिटी बसों का जाल बिछा हुआ है. इसमें प्रतिदिन लाखों यात्री यात्रा करते हैं. विशेषकर महिलाएं इन सिटी बसों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन करती हैं. ऐसे में रक्षाबंधन पर फ्री सुविधा कई महिलाओं और बहनों के लिए लाभ पहुंचाने वाला फैसला है.
रात नौ बजे तक के लिए मुफ्त यात्रा
इसी प्रकार महानगर इंदौर में भी 416 सिटी बसें और लगभग 40 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हैं जिनसे प्रतिदिन लाखों लोग इंदौर में सफर करते हैं. इंदौर नगर निगम की ओर से भी रक्षाबंधन पर बहनों के लिए यात्रा फ्री कर दिया गया है जिससे हजारों की संख्या में आज बहनों और महिलाओं को महानगर इंदौर में इस ऑफर का लाभ मिलने जा रहा है. किराया रात नौ बजे तक के लिए मुफ्त किया गया है.