Bhopal-Indore Weather Today: भोपाल में 2 नवंबर को रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने के बाद मौसम के तापमान में कोई ख़ास बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि ठंड बरकरार है.


भोपाल
भोपाल में आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में मौसम तो साफ रहेगा लकिन रात में आंशिक रूप से बादल के छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान हवा की रफ़्तार दिन में 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी और रात में 7 किलोमीटर प्रति घंटे चल सकती है.


भोपाल के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि यहां कि वायु गुणवत्ता संतोषजनक है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 75 है, फिर भी संवेदनशील लोगों के लिए हल्की सी सांस संबंधी परेशानी हो सकती है.


इंदौर
इंदौर में भी मौसम का मिज़ाज कुछ हद तक भोपाल की तरह ही रहने का अनुमान है. मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है तो वहीं रात में हल्के बादल छा सकते हैं.


फिलहाल इंदौर की वायु गुणवत्ता भोपाल से भी अच्छी है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 57 दर्ज़ किया गया है. वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम का हाल कुछ इस तरह का ही रहने वाला है.


क्यों बढ़ती है ठंड?
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सर्दी के मौसम में पश्चिम विक्षोभ के असर से और हवा की दिशा उत्तरी होने से ठंड बढ़ती है. बीते दिनों भी पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर में पहाड़ों पर बर्फबारी हुई और हवा की दिशा उत्तरी होने पर कड़ाके की ठंड की शुरूआत अक्टूबर के महीने में ही हो गई थी.


ये भी पढ़ें.


Belly Dance पर Nora Fatehi ने मटकाई ऐसी कमर, देखने वालों की थम गई नज़र


KBC 13: केबीसी की तैयारी के लिए Katrina Kaif ने पढ़ डाली इतनी किताबें! लाइफलाइन के सवाल पर Amitabh Bachchan की बोलती हुई बंद